देश के मोस्ट कंट्रोवर्सियल रियलिटी शो बिग बॉस को शुरू होने में कम ही दिन बचे हैं. जैसे-जैसे शो की डेट नजदीक आ रही है कंटेस्टेंट्स के नाम रिवील हो रहे हैं. सलमान खान के शो में उड़िया एक्ट्रेस प्रकृति मिश्रा के आने की चर्चा है. सुनने में आया है कि उनका नाम रियलिटी शो के लिए कंफर्म है.
कौन हैं प्रकृति मिश्रा?
अब आप कहेंगे ये प्रकृति मिश्रा कौन हैं? प्रकृति मिश्रा को लोग सीरियल ‘बिट्टी बिजनेस वाली’ से जानते हैं. प्रकृति उड़िया एक्ट्रेस हैं. कई हिंदी शोज में भी काम कर चुकी हैं. वे नेशनल अवॉर्ड विनर भी हैं. अपने काम के अलावा प्रकृति मिश्रा पर्सनल लाइफ को लेकर विवादों में रही हैं. आपको जानकर हैरानी होगी कि प्रकृति मिश्रा का जुलाई 2022 में एक वीडियो वायरल हुआ था. जिसमें भुवनेश्वर की सड़कों पर उन्हें पीटे जाने का दावा था. प्रकृति मिश्रा का अपने शादीशुदा को-एक्टर बाबूशान मोहंती संग अफेयर होने की बात सामने आई थी.
पिटाई का वीडियो हुआ था वायरल
पति का एक्ट्रेस प्रकृति संग अफेयर मालूम चलने के बाद बाबूशान मोहंती की पत्नी आग बबूला हो गई थीं. कहा गया कि वायरल वीडियो में प्रकृति को पीटने वाली महिला और कोई नहीं बल्कि बाबूशान की पत्नी थी. चर्चा थी कि प्रकृति ने एक्टर की पत्नी पर 5 करोड़ का मानहानि का केस किया था. मामला अभी भी कोर्ट में है. पत्नी और प्रकृति के बीच हुए हंगामे के बाद बाबूशान ने एक इंटरव्यू में बताया था कि वे चेन्नई उत्कल दिवस को सेलिब्रेट करने गए थे. प्रकृति भी इवेंट के लिए इंवाइटेड थीं.
दोनों के साथ फिल्म करने की अटकलें थीं. इस पर एक्टर ने कहा- मुझे नहीं पता था मेरा परिवार इसस डिस्टर्ब है. अगर उन्हें मेरे प्रकृति संग काम करने पर इश्यू है तो मैं उनके साथ काम नहीं करूंगा. अगर जरूरत पड़ी तो मैं भविष्य में किसी भी हीरोइन संग काम नहीं करूंगा. प्रकृति के नाम एक और विवाद है. उनका एक प्राइवेट वीडियो लीक हुआ था. जिसने खूब सनसनी मचाई थी.
5 साल की उम्र से इंडस्ट्री में एक्टिव
प्रकृति ने शोबिज इंडस्ट्री में अपने करियर की शुरुआत बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट की थी. वे 5 साल की उम्र से काम कर रही हैं. पहली बार प्रकृति मूवी Sabata Maa and Suna Pankhuri में दिखी थीं. तबसे आज तक प्रकृति टीवी शोज और फिल्मों में एक्टिव हैं. प्रकृति ऐस ऑफ स्पेस 2 में कंटेस्टेंट थीं.
बात करें, बिग बॉस की तो, सलमान खान का शो अक्टूबर फर्स्ट वीक में टेलीकास्ट हो सकता है. शो का प्रोमो रिलीज हो गया है. लेकिन अभी तक प्रीमियर डेट अनाउंस नहीं की गई है. बिग बॉस 16 को इस बार भी सलमान खान ही होस्ट कर रहे हैं. शो में मुनव्वर फारूकी, टीना दत्ता, पूनम पांडे, फैसल शेख, जन्नत जुबैर के आने की चर्चा है.