Salman Khan-Pooja Hegde Dating: सलमान खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ का ट्रेलर सोमवार को रिलीज कर दिया गया है। चार साल के बाद एक्टर की फिल्म ईद के मौके पर बड़े पर्दे पर रिलीज होने वाली है। फिल्म में उनके साथ पूजा हेगड़े नजर आने वाली हैं। इस बीच दोनों के अफेयर की खबरें भी खूब उड़ी अब इसपर एक्ट्रेस ने चुप्पी तोड़ी है।
सलमान खान की इस साल की दो सबसे बड़ी फिल्म रिलीज़ होने वाली हैं। पहली फिल्म है किसी का भाई किसी की जान और दूसरी फिल्म टाइगर 3 है। दोनों ही बड़ी फिल्में हैं। किसी का भाई किसी की जान का दर्शक काफी समय से इंतज़ार कर रहे हैं और पठान फिल्म के ब्लॉकबस्टर होने के बाद अब सलमान खान की फिल्म का दर्शक बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं। इस फिल्म में उनके साथ पूजा हेगड़े नजर आने वाली हैं। लंबे समय से भाईजान का नाम पूजा हेगड़े से जोड़ा जा रहा है। सलमान पूजा हेगड़े के भाई की शादी में शामिल हुए थे तब दोनों के बीच अफेयर की खबरें और तेज हो गई थी। अब इस पर एक्टर ने चुप्पी तोड़ी है।
इन दिनों पूरी स्टारकास्ट फिल्म के प्रोमोशन में जुटी हुई है। पूजा हेगड़े ने हाल ही में एक मीडिया बातचीत के दौरान सलमान संग लगातार उड़ रहीं अफेयर की खबरों पर चुप्पी तोड़ी है। इंटरवयू के दौरान जब पूजा से सलमान के साथ उनके रिलेशनशिप रूमर्स पर सवाल किया है, तो उन्होंने कहा- ‘मैं इस बारे में क्या कहूं। मैं अपने बारे में रोज नई-नई बातें पढ़ती रहती हूं। मैं सिंगल हूं, मुझे अकेले रहना पसंद है। वाकई मैं अभी अपने करियर पर ध्यान दे रही हूं। मैं अलग-अलग शहरों में ट्रैवल करती रहती हूं, अभी मेरा लक्ष्य मेरा करियर है। मैं अब बैठकर इन रूमर्स पर ध्यान नहीं दे सकती, मैं इस बारे में क्या ही करूंगी?’
एक्ट्रेस ने भाईजान के साथ काम करने पर भी अपना रिएक्शन दिया। एक्ट्रेस ने कहा, ‘मुझे उनके साथ काम करके अच्छा लगा, वो सच में जैसे आप उन्हें इंटरव्यू में देखते हैं सेट पर भी वैसे ही हैं। मुझे पसंद है कि सलमान सर जिस तरह से खुलकर बात करते हैं, वो वही कहते तो जो उन्हें सही लगता है।’पूजा ने कहा- ‘मुझे लॉकडाउन से पहले यह फिल्म ऑफर की गई थी। तब इस फिल्म का टाइटल अलग था। पहले साजिद नाडियाडवाला इस प्रोजेक्ट का हिस्सा थे और हमने पहले भी साउसफुल में साथ काम किया था|
कोविड की दूसरी लहर के दौरान फिल्म के डायरेक्टर फरहाद सामजी को साल 2014 में आई तमिल फिल्म वीरम का हिंदी रीमेक बनाने का आइडिया आया था, जिसके बाद उन्होंने इस पर काम करना शुरु किया।उस समय फरहाद इस फिल्म में अक्षय कुमार को लेना चाहते थें। लेकिन उस समय अक्षय ने बच्चन पांडे साइन कर ली। (ये फिल्म भी डायरेक्टर फरहाद ही डायरेक्टर कर रहे हैं), जिसके बाद ये फिल्म सलमान खान को ऑफर हुई, जिसके बाद फिल्म की स्क्रिप्ट में कई सारे बदलाव किए गए।