आर माधवन फिल्म इंडस्ट्री के सबसे टैलेंटेड अभिनेताओं में शामिल किए जाते हैं. उन्होंने अपनी शानदार एक्टिंग से फैन्स के दिलों में जगह बनाई हैं. लेकिन आज इस लेख में हम उनकी एक्टिंग या फिल्मों की नहीं बल्कि उनके आलीशान घर की अनदेखी फोटोज देखेंगे.
आर माधवन का खूबसूरत बंगला मुंबई के सबसे पॉश इलाकें में से एक स्थित हैं. इनके घर का इंटीरियर बेहद अद्भुत हैं.ये फोटो दिग्गज एक्टर के घर के लिविंग रूम है. जहाँ उन्होंने दीवारों को शांति का प्रतीक कहे जाने वाला सफ़ेद रंग से सजाया हुआ हैं. इसके आलावा उन्होंने सोफे भी व्हाइट ही लगाए गए हैं
उनके घर में लिविंग एरिया की दूसरी तरफ फ्लोरल सोफे भी हैं. इसके आलावा घर की दीवारों पर खूबसूरत पेंटिंग भी घर की शोभा बढ़ा रही हैं.ये माधवन के घर की बेहद खूबसूरत बालकनी है. जहां कई हरे-हरे पौधे लगे हुए है. उनके घर की बालकनी पर मुंबई शहर का बेहद प्यारा नजारा भी दिखाई देता हैं.
आर माधवन की बेडरूम की बात करें तो वहां भी इस एक्टर ने व्हाइट थीम का इस्तेमाल किया हैं. उनके बेडरूम में सोफे भी दिख रहे हैं, इसके आलावा आगे एक कार्पेट बिछा हुआ नजर आ रहा हैं.आर माधवन के घर में एक बार एरिया भी बना हुआ हैं. जिसके सामने एक छोटा टेबल और कुर्सी भी लगी हुई है.
घर के फर्श पर सफ़ेद संगमरमर की मार्बल फ्लोरिंग की गई है. जिसे काले और पीले रंग से डिजाइन दिया गया है. बता दें कि आर माधवन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और अक्सर अपने परिवार और घर की फोटोज शेयर करते रहते हैं.
आर माधवन के वर्कफ्रंट की बात करें तो ये दिग्गज एक्टर आखिरी बार ‘रॉकेट्री: द नंबी इफेक्ट’ और ‘धोखा: राउंड डी कॉर्नर’ जैसी फिल्मों में नजर आए थे.