बॉलीवुड के किंग खान की बेटी सुहाना खान सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव रहती हैं। वो आए दिन अपनी खूबसूरत तस्वीरें और वीडियो फैंस के साथ साझा करती रहती हैं। जिन्हें उनके फैंस काफी पसंद करते हैं। साथ ही जमकर प्यार भी लुटाते हैं। लेकिन फिलहाल एक्ट्रेस अपनी पोस्ट को लेकर नहीं, बल्कि बॉलीवुड में एंट्री को लेकर चर्चा में हैं। उनकी फिल्म की कई तस्वीरें भी इंटरनेट पर छाई हुई हैं। इस बीच हाल ही में उनका एक बोल्ड फोटोशूट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिस पर लोग तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं।
बता दें कि ये लेटेस्ट तस्वीर सुहाना ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर नहीं की हैं। फिर भी उनकी तस्वीरें इस समय लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई हैं। जिसमें सुहाना ने ब्लैक कलर की बैकलेस ड्रेस पहन रखी है। इसके साथ उन्होंने बन बनाया हुआ है और आगे लट निकाली है।
सुहाना ने अपने लुक को न्यूड मेकअप और स्टेटमेंट ईयरिंग्स के साथ कंप्लीट किया है। उनका लुक दिखने में बेहद बोल्ड लग रहा है। जिसे लोग खूब पसंद कर रहे हैं। साथ ही कमेंट्स की भी बारिश कर रहे हैं। जहां कुछ लोगों ने हार्ट और फायर वाले इमोजी शेयर कर रिएक्शन दिया है। वहीं कई लोगों ने उनकी तस्वीर पर ‘हॉट’, ‘गॉर्जिअस’, ‘स्टनिंग’, ‘अमेजिंग’, ‘बोल्डनेस ओवरलोडेड’ जैसे कमेंट्स किए हैं।
गौरतलब है कि ये कोई पहला मौका नहीं है, जब सुहाना खान की बोल्ड तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई हों। लेकिन इसके बावजूद लोगों को उनका ये लुक बेहद पसंद आ रहा है। बता दें कि सुहाना खान न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी के टिच स्कूल ऑफ आर्ट्स से पढ़ाई कर रही हैं। हालांकि, फिलहाल वो अपनी फिल्म के लिए भारत आई हुई हैं। उनकी डेब्यू फिल्म की शूटिंग भी शुरू हो गई है।
आपको बताते चलें कि सुहाना खान फिल्म ‘द अर्काइज’ में दिखने वाली हैं। उनके साथ दूसरे स्टार किड्स भी डेब्यू करने जा रहे हैं। जिनमें श्वेता बच्चन नंदा के बेटे अगस्त्य नंदा और जान्ह्वी कपूर की बहन खुशी कपूर का नाम भी शामिल है। उनकी ये फिल्म जोया अख्तर डायरेक्ट कर रही हैं। जिसके लिए उनके फैंस काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं। वो अक्सर अपनी एक्साइटमेंट सोशल मीडिया पर जाहिर करते रहते हैं।