Shahrukh Khan-Virat Kohli dance on Jhoome Jo Pathan: आईपीएल किसी त्यौहार से कम नहीं होता है। कल विराट कोहली की टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का मुकाबला शाहरुख खान की आईपीएल टीम कोलकाता नाइट राइडर्स से था। इस मैच को केकेआर ने अपने नाम किया, लेकिन विराट के हारने के बाद शाहरुख खान ने कुछ ऐसा किया जिसके बाद विराट अपनी हार का गम भूल गए होंगे।
शाहरुख खान अपनी मैनेजर पूजा, बेटी सुहाना और संजय कपूर की बेटी शनाया कपूर के साथ ईडन गार्डन में मैच देखने पहुंचे थे। इस दौरान शाहरुख खान को देखकर खूब चीयर किया गया।
Video of King Khan at the Eden Gardens today ❤️ #ShahRukhKhan #KKRvRCB #AmiKKR #KKR pic.twitter.com/DiQ9dpsxvJ
— Shah Rukh Khan Universe Fan Club (@SRKUniverse) April 6, 2023
शाहरुख खान ने आरसीबी की हार के बाद विराट कोहली से हाथ मिलाया और उन्हें गले भी लगाया, इतना ही नहीं शाहरुख खान ने कोहली के गाल भी खींचे। इसके बाद शाहरुख खान ने विराट कोहली को ‘पठान’ के गाने ‘झूमे जो पठान’ का डांस स्टेप भी सिखाया और दोनों ने साथ डांस किया। दोनों के वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।
केकेआर और आरसीबी के मैच में केकेआर ने शानदार तरीके सा जीत हासिल की। कोलकाता ने पहले खेला और 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 204 रन बना लिए वहीं आरसीबी 123 रन ही बनात सकी और केकेआर ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 81 रनों से हरा दिया।