‘बिग बॉस 14’ और ‘खतरों के खिलाड़ी 11’ फेम उर्फी जावेद (Urfi Javed) इन दिनों लगातार बवाल मचाती नजर आ रही हैं। कभी कांच, तो कभी सिल्वर फॉयल, कभी चांदी की वर्क, तो कभी साइकिल की चेन से अपने बदन को ढकने वाली उर्फी जावेद (Urfi Javed) हर बार अपने अतरंगी फैशन से लोगों को हैरान करती रहती हैं।
वो कब किसी चीज से अपने लिए ड्रेस बना लें किसी को नहीं पता। वो हर दिन अपने लुक से फैंस को एक नया सरप्राइज देती हैं। यही नहीं वो न जानें कितनी बार कैमरे के सामने टॉपलेस भी हो चुकी हैं। उर्फी (Urfi Javed) जब भी कैमरे के सामने आती हैं लोगों के दिमाग में एक ही बात घूमती है कि आखिर इस बात वो क्या नया कारनामा करने वाली हैं।
आए दिन उनके नए लुक की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं। इसी बीच अब उर्फी एक नया वीडियो सामने आया है। उर्फी (Urfi Javed Video) का नया वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।एक्ट्रेस उर्फी जावेद ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में उर्फी रेड कलर की लेदर ड्रेस में नजर आ रही हैं। ये ड्रेस जंपसूट स्टाइल की है। उनकी ड्रेस की एक लेग फुल और दूसरी बिलकुल शॉर्ट है। एक्ट्रेस ने अपनी ड्रेस को पीछे से जहां पूरी तरह कवर रखा है वहीं आगे से इसे थोड़ा ओपन रखा है।
ड्रेस में गले के साइड पर बड़ा सा कट लगा हुआ है। उर्फी ने अपने लुक को पूरा करने के लिए उर्फी जावेद ने बालों को ओपन किया है साथ ही सटल मेकअप में नजर आ रही हैं। वह कैमरे के सामने चलते हुए नजर आ रही हैं और अलग-अलग पोज देते हुए वीडियो बनवा रही हैं। इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा- ‘आपका सैंटा यहां पर है…कोई भी विश मांगिए।’
View this post on Instagram
उर्फी जावेद का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। एक्ट्रेस के वीडियो पर यूजर्स अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। पूजा नाम की यूजर ने लिखा कि तुम ही हमारी विश हो। एक यूजर ने लिखा है, ‘पूरे कपड़े में ही अच्छी दिखती है।’रवि नाम के यूजर ने लिखा कि मुझे दस हजार रुपये की जरूरत है। खुशबू नाम की यूजर ने लिखा कि ‘आधी पैंट किधर गई।’