Nysa Devgn: नीसा देवगन ने दुबई में गुरु रंधावा और दोस्तों संग यूं मनाया न्यू ईयर, पार्टी की तस्वीरें वायरल

अजय देवगन और काजोल की बेटी नीसा देवगन वैसे तो हमेशा ही चर्चा में बनी रहती हैं, लेकिन इस समय वह अपने न्यू ईयर सेलिब्रेशन को लेकर चर्चा में हैं। नीसा देवगन की रोजाना नई-नई तस्वीरें और वीडियो सामने आ रहे हैं, जो खूब वायरल हो रहे हैं। अब नीसा देवगन की कुछ और तस्वीरें सामने आई हैं, जिनमें वह पंजाबी सिंगर गुरु रंधावा समेत अन्य दोस्तों के साथ पार्टी कर रही हैं।

हाल ही Nysa Devgn का एक वीडियो सामने आया था, जिसमें वह हाथ में गिलास उठाए डांस करती नजर आ रही थीं। वीडियो में नीसा देवगन के गिलास में शराब होने का दावा किया जा रहा था और इसी वजह से कुछ ‘ज्ञानी लोग’ नीसा की परवरिश पर सवाल उठाने लगे थे। इस वीडियो के कारण कुछ लोगों ने नीसा देवगन पर भद्दे कमेंट भी कर दिए।

नीसा देवगन फिलहाल दुबई में हैं और वह जश्न के इन पलों को यादगार बनाने का एक भी मौका नहीं छोड़ रही हैं। न्यू ईयर सेलिब्रेशन की लेटेस्ट तस्वीरों में नीसा देवगन, बेस्ट फ्रेंड ओरहान के साथ नजर आ रही हैं। नीसा अकसर ही ओरहान के साथ पार्टियों में नजर आती हैं। नीसा के साथ इस पार्टी में गुरु रंधावा और सुनील शेट्टी के बेटे अहान शेट्टी भी थे, जो गर्लफ्रेंड तान्या श्रॉफ के साथ मौजूद थे।

अहान शेट्टी की बहन अथिया शेट्टी भी बॉयफ्रेंड और क्रिकेटर केएल राहुल के साथ नए साल के जश्न के लिए दुबई में मौजूद थीं। सभी लोगों ने एक साथ खूब मस्ती की और डांस भी किया। ओरी ने इस पार्टी की तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं। उन्होंने एक वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें नीसा देवगन सारे दोस्तों के साथ एक गाड़ी में बैठकर नाइट क्लब जाते दिख रहे हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by nysa_devgan (@nyasa_devgan_)


नीसा देवगन फिलहाल स्विट्जरलैंड में पढ़ाई कर रही हैं और उनका बॉलीवुड में एंट्री का अभी कोई प्लान नहीं है। अजय देवगन भी कई बार यह बात बोली है कि अभी नीसा पढ़ाई कर रही हैं और उन्हें नहीं पता कि नीसा एक्टिंग में आना चाहती हैं या नहीं। अजय देवगन ने यह भी कहा था कि अगर नीसा एक्टिंग में आना चाहेंगी तो वह जरूर उनका सपोर्ट करेंगे।भले ही अभी तक नीसा देवगन के बॉलीवुड प्लान्स ठोस नहीं हैं, इसके बावजूद वह हमेशा चर्चा में बनी रहती हैं। सोशल मीडिया पर उनकी तगड़ी फैन फॉलोइंग है। कुछ समय पहले नीसा देवगन ने अपने ग्लैमरस ट्रांसफॉर्मेशन के लिए खूब चर्चा बटोरी थी। उनके बदले लुक और अवतार तो देख हर कोई हैरान रह गया था। यह तक दावा किया गया कि नीसा देवगन ने अपना लुक बदलने के लिए सर्जरी का सहारा लिया है।