ऋषि कपूर के साथ मुख्य भूमिका निभा चुकीं पाकिस्तानी अभिनेत्री जेबा बख्तियार और मशहूर सिंगर अदनाम सामी की पत्नी की लेटेस्ट फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। हिना अपनी पहली फिल्म से लोगों के दिलों में बस गई थी। उनका करियर ज्यादा वक्त तक नहीं चला। बता दें जेबा का असली नाम शाहीन है।
वहीं जेबा ने चार शादियां की हैं। उनकी पहली शादी सलमान वालियानी, दूसरी शादी जावेद जाफरी, तीसरी शादी अदनान सामी और चौथी शादी सोहेल खान लेघाड़ी से हुई है।जेबा ने पाकिस्तान में छोटे पर्दे से अपने करियर की शुरुआत की थी। उन्होंने 1988 में टीवी सीरियल अनारकली में अहम रोल निभाया था। इसके बाद राज कपूर ने उन्हें आरके बैनर के तले बन रही फिल्म ‘हिना’ में काम दिया।
View this post on Instagram
फिल्म का कुछ हिस्सा ही शूट हुआ था कि राज कपूर की मृत्यु हो गई। बाद में उनके बेटे रंधीर कपूर ने इस फिल्म को पूरा किया। इस फिल्म में ऋषि कपूर और अश्विनी भावे लीड रोल में थे।
जेबा की ये डेब्यू फिल्म ब्लॉकबस्टर थी। जेबा ने मोहब्बत की आरजू, स्टंटमैन, जय विक्रांता, सरगम, मुकदमा और चीफ साहब जैसी कुछ फिल्मों में काम किया है।