बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा एक्टिंग के साथ-साथ अपनी बेबाकी के लिए भी जानी जाती हैं. अनुष्का ने हाल ही में मशहूर स्पोर्ट्स ब्रांड प्यूमा पर जमकर निशाना साधा है। अनुष्का प्यूमा इंडिया पर बिना अनुमति के उनकी तस्वीर का इस्तेमाल करने को लेकर भड़की, हालांकि विवाद में तब मोड़ आया जब वह खुद शाम को प्यूमा के स्टोर पर पहुंचीं।
अनुष्का जिस स्पोर्ट्स ब्रांड प्यूमा इंडिया पर भड़की थीं, उसी से शाम को ब्रांड का प्रचार कर रही थीं। प्यूमा इंडिया ने अनुष्का शर्मा को अपना नया ब्रांड एंबेसडर बनाया है। प्यूमा इंडिया ने इसकी तस्वीर अपने इंस्टाग्राम पेज पर भी शेयर की है। अनुष्का और प्यूमा इंडिया के बीच हुई डील के डॉक्युमेंट्स शेयर किए हैं।
प्यूमा इंडिया ने व्यवसाय में महिलाओं की भागीदारी के प्रति अपनी प्रतिबद्धता के तहत अनुष्का को अपना नया ब्रांड एंबेसडर चुना है। विराट कोहली, केएल राहुल, करीना कपूर, युवराज सिंह, हार्डी सिद्धू के बाद अब अनुष्का भारत में प्यूमा के उत्पादों का प्रचार करेंगी।
द प्रिंट की रिपोर्ट के मुताबिक साल 2017 में ब्रांड के प्रमोशन के लिए प्यूमा और विराट कोहली के बीच 110 करोड़ की डील हुई थी. यह डील 8 साल के लिए की गई थी। विराट के बाद अब अनुष्का भी इस स्पोर्ट्स फैशन ब्रांड का प्रमोशन करेंगी.अनुष्का शर्मा ने मंगलवार को प्यूमा इंडिया को टैग करते हुए स्पोर्ट्स ब्रांड की जमकर आलोचना की। सुबह उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए बिना अनुमति के अपनी तस्वीर इस्तेमाल करने पर ब्रांड को खूब खरी-खोटी सुनाई थी.
उन्होंने लिखा कि आपको बताया जाता है कि मैं आपका ब्रांड एंबेसडर नहीं हूं, तो आपने बिना मेरी अनुमति के मेरी तस्वीर का इस्तेमाल कैसे कर लिया? सुबह नाराजगी दिखाने वाली अनुष्का शाम तक खुद प्यूमा स्टोर पहुंच गईं। वह न केवल स्टोर पहुंचीं, बल्कि प्यूमा की ड्रेस पहनकर खूब तस्वीरें भी खिंचवाईं. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर लिखा कि अब मैं डील पर मुहर लगाने जा रही हूं. वहीं, प्यूमा इंडिया ने भी अपने इंस्टाग्राम पेज पर डील की कॉपी शेयर की है।