बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपने बेबाक अंदाज़ के लिए जानी जाने वाली नेहा धूपिया (Neha Dhupia) ने हाल ही में अपने घर में एक बेबी ब्वॉय का वेल्कम किया है। उन्होंने अपने बच्चे के साथ कई तस्वीरें शेयर की हैं। जिस पर उनके फैंस ने जमकर प्यार लुटाया है। इस बीच हाल ही में उन्होंने दूसरी बार मां बनने के अपने एक्सपीरियंस को शेयर किया है। जिस दौरान उन्होंने पोस्टपार्टम डिप्रेशन को लेकर बात की है।
एक्ट्रेस (Neha Dhupia) ने इस मामले पर अपने इंस्स्टाग्राम पर बात करते हुए बताया, ”मैं इससे पहले गुजर चुकी हूं। मुझे सेकेंड प्रेग्नेंसी के दौरान पता था कि मैं किस ओर जा रही हूं और मुझे दूसरी बार पोस्टपार्टम डिप्रेशन को झेलना होगा।।।बेबी होने के बाद उसका ख्याल रखने से लेकर उसकी हर जरुरतों तक, सबकुछ देखने के चक्कर में मां ही सबसे ज्यादा नेगलेक्टेड इंसान बन जाती हैं, ऐसे में उसके आस पास रहने वालों को बच्चे का ध्यान रखना होता है।”
नेहा धूपिया (Neha Dhupia) ने इस दौरान ये माना कि इस पर बात होनी चाहिए क्योंकि ये एक अहम मुद्दा है। हर न्यू मॉम को इसे खुलकर एक्सेप्ट करना चाहिए। लेकिन हमारे देश में आधे से ज्यादा लोगों को ये पता भी नहीं है कि ये पोस्टपार्टम डिप्रेशन क्या होता है। ये बच्चा होने के बाद महिलाओं में होने वाला परिवर्तन होता है। उन्होंने आगे कहा, अक्सर आपने घर के बड़े-बुजुर्गों को कहते सुना होगा अभी मां बनी हैं, आगे सब ठीक हो जाएगा।।।लेकिन ये बात समझने वाली है कि इस डिप्रेशन से आपको लंबे वक्त तक परेशानी हो सकती है। लोगों को इसके बारे में पता होना चाहिए, ताकि वो इससे लड़ सकें। नेहा धूपिया ने कहा, इसके लिए न्यू मॉम को सेल्फ लव और अपनों के साथ की जरूरत है। एक्ट्रेस (Neha Dhupia) ने कहा, मां बनना आसान नहीं। इसलिए खुद को टाइम दें, रिकवर करें, फिर काम पर लौटें।
गौरतलब है कि नेहा (Neha Dhupia) ने बीते 3 अक्तूबर को अपने बच्चे को जन्म दिया था। ऐसे में वो फिलहाल अपने पति अंगद बेदी (Angad Bedi), बेटी मेहर बेदी (Mehr Bedi) और न्यू बॉर्न बेबी के साथ फैमिली टाइम स्पेंड कर रही हैं। उनकी खूबसूरत तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं। जो उनके फैंस को काफी पसंद आती हैं।