फिल्मों में अपनी अलग एक्टिंग से मशहूर हुए अभिनेता नाना पाटेकर 70 साल के हो गए हैं। 1 जनवरी 1951 को महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले के मुरुद-जंजीरा में जन्मे नाना पाटेकर ने 1978 में फिल्म गमन से बॉलीवुड में डेब्यू किया।
नाना को फिल्म इंडस्ट्री में करीब 4 दशक हो गए हैं और इस दौरान उन्होंने कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया। आज भी उन्हें फिल्मों में काम करना पसंद है लेकिन अब नाना फिल्मों में कम ही नजर आते हैं। नाना पाटेकर का बचपन गरीबी में बीता।
अभिनय में अपना करियर शुरू करने से पहले उन्होंने जेब्रा क्रॉसिंग और पोस्टर भी पेंट किए। इंटरनेट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक नाना पाटेकर एक करोड़ डॉलर (करीब 73 करोड़ रुपए) की संपत्ति के मालिक हैं। इसमें उनका फार्महाउस, कार और अन्य संपत्तियां भी शामिल हैं।
इन सबके बावजूद नाना पाटेकर बेहद साधारण तरीके से रहते हैं। नाना अपनी सादगी भरी जिंदगी के लिए भी जाने जाते हैं। यहां तक कि नाना अपने फार्महाउस के आसपास धान, गेहूं और चना की खेती करते हैं। नाना पाटेकर के इस फार्महाउस में 7 कमरों के अलावा एक बड़ा हॉल भी है।
नाना के स्वाद के अनुसार इसमें साधारण लकड़ी के फर्नीचर और टेराकोटा के फर्श हैं। नाना के इस फार्महाउस की कीमत करीब 12 करोड़ रुपए है। नाना ने घर के हर कमरे को अपने बेसिक स्टाइल और जरूरत के हिसाब से सजाया है।इसके अलावा घर के आसपास कई तरह के पौधे भी लगाए हैं। फार्म हाउस में बड़ी संख्या में दुधारू गाय-भैंस भी पाली जाती हैं।