मौनी रॉय के पति सूरज नांबियार का आज जन्मदिन है. ऐसे में मौनी राय उनके जन्मदिन को खास बनाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती हैं. मौनी ने अपनी पति को बेहद खास अंदाज में जन्मदिन की बधाई दी. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर अपने क्वालिटी टाइम की कुछ अनदेखी तस्वीरों को शेयर कर अपने पति को जन्मदिन विश किया है.
बताया जा रहा हैँ कि ये तस्वीरें मालदीव कि हैँ जहाँ वो दोनों दुबारा अपने हनीमून पर गए हैँ | इस बार तो मौका भी कुछ ख़ास था क्यूंकि पति के जन्मदिन से ख़ास मौका दोनों को एन्जॉय करने के लिए और क्या होगा | वहाँ पर दोनों ने खूब आनन्द उठाया कई रोमांटिक तस्वीरें भी पोस्ट कि जिसमें वे दोनों एक दूसरे को किस करते हुए दिखाई दें रहे हैँ |
मौनी, अपने पति संग खास तस्वीरों को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ”जन्मदिन मुबारक हो माई लाइफ साइन और दुनिया में सबसे शानदार किस और कडल ..मैं ऐसे ही रहने के लिए अब और इंतजार नहीं कर सकती. मेरा सब कुछ, मेरा सबसे खास हिस्सा..मैं सबसे खुशनसीब हूं कि मैंने आपको अपनी हकीकत में विश किया.
तस्वीरों में मौनी ह्वाइट ड्रेस में बेहद प्यारी लग रही हैं. वहीं उनके पति भी ह्वाइट टी-शर्ट में काफी हैंडसम लग रहे हैंफोटो में मौनी अपने पति पर प्यार लुटाते हुए दिख रही हैं. इसके अलावा सागर की लहरों के बीच कपल एक दूसरे को किस करता हुआ दिख रहा है