भारतीय क्रिकेट के शुरुआती दिनों में मनसूर अली खान का नाम सबसे ऊपर लिया जाता था। वे सिर्फ 21 साल की उम्र में भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान बन गए थे।पटौदी को अपने जमाने का बेस्ट फील्डर भी कहा जाता था।उन्होंने 46 टेस्ट मैचों में 27 से 93 रन बनाए। इसमें 6 शतक और 16 अर्धशतक शामिल थे। पटौदी का जन्म भोपाल में हुआ था।
मंसूर अली खान पटौदी एक नवाब के खानदान से थे। आजादी के पहले उनका पटौदी रियासत हरियाणा और दिल्ली के आसपास इलाके तक फैला था।शुरुआती दिनों में उनके एक्ट्रेस सिमी ग्रेवाल से अफेयर के चर्चे थे। हालांकि बाद में उनका दिल शर्मिला टैगोर पर आ गया जिनको मनाने के लिए इन्होंने बहुत प्रयास किया।
एक हादसे में इनके आंख में शीशा टूट गया था जिस वजह से इनकी रोशनी चली गई थी। तब इन्होंने टेस्ट डेब्यू भी नहीं किया था। हालांकि बाद में इन्होंने एक आंख से ही 14 साल क्रिकेट खेला।
1968 में उन्होंने एक्ट्रेस शर्मिला टैगोर से शादी कर ली।इस शादी से उनके तीन बच्चे हैं जिनमें एक्टर सैफ अली खान और एक्ट्रेस सोहा अली खान भी शामिल हैं।