InCollage 20230301 205324659

भारतीय क्रिकेट के शुरुआती दिनों में मनसूर अली खान का नाम सबसे ऊपर लिया जाता था। वे सिर्फ 21 साल की उम्र में भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान बन गए थे।पटौदी को अपने जमाने का बेस्ट फील्डर भी कहा जाता था।उन्होंने 46 टेस्ट मैचों में 27 से 93 रन बनाए। इसमें 6 शतक और 16 अर्धशतक शामिल थे। पटौदी का जन्म भोपाल में हुआ था।

images 20

मंसूर अली खान पटौदी एक नवाब के खानदान से थे। आजादी के पहले उनका पटौदी रियासत हरियाणा और दिल्ली के आसपास इलाके तक फैला था।शुरुआती दिनों में उनके एक्ट्रेस सिमी ग्रेवाल से अफेयर के चर्चे थे। हालांकि बाद में उनका दिल शर्मिला टैगोर पर आ गया जिनको मनाने के लिए इन्होंने बहुत प्रयास किया।

images 18

एक हादसे में इनके आंख में शीशा टूट गया था जिस वजह से इनकी रोशनी चली गई थी। तब इन्होंने टेस्ट डेब्यू भी नहीं किया था। हालांकि बाद में इन्होंने एक आंख से ही 14 साल क्रिकेट खेला।

images 19

1968 में उन्होंने एक्ट्रेस शर्मिला टैगोर से शादी कर ली।इस शादी से उनके तीन बच्चे हैं जिनमें एक्टर सैफ अली खान और एक्ट्रेस सोहा अली खान भी शामिल हैं।