मनोज तिवारी किसी परिचय के मोहताज नहीं. एक बार फिर एक्टर अपनी पर्सनल लाइफ के कारण सुर्खियों में आ गए हैं. एक्टर-सिंगर और पॉलिटीशन मनोज तिवारी 51 साल की उम्र में पिता बनने वाले हैं. इनके घर जल्द ही नन्हा मेहमान आने वाला है. मनोज तिवारी के घर खुशियां आने को हैं. हाल ही में एक्टर की पत्नी सुरभि तिवारी की गोदभराई सेरेमनी हुई, जिसका वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है. मनोज तिवारी ने खुद इस वीडियो को शेयर किया है.
एक्टर ने शेयर किया वीडियो मनोज तिवारी ने खुशनुमा पलों को शेयर करते हुए फैन्स को बताया है कि कुछ चीजें शब्दों में बयां नहीं की जा सकती हैं. तीसरी बार पिता बनने को लेकर वह बेहद ही खुश और एक्साइटेड हैं. पत्नी सुरभि के बेबी शावर का वीडियो शेयर करते हुए मनोज तिवारी ने कैप्शन में लिखा है, “कुछ खुशियों को हम शब्दों में बयां नहीं कर सकते… बस महसूस कर सकते हैं.” इसके साथ ही नजरबट्टू इमोजी भी उन्होंने लगाई है.
वीडियो में देखा जा सकता है कि मनोज तिवारी की पत्नी सुरभि ने रेड लहंगा पहना है, जिसमें वह बेबी बंप फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं. इस रेड कलर के लहंगे पर ऑफ व्हाइट कलर के सेल्फ में फूल बने हैं. किनारे पर गोल्डन गोट्टापत्ती लगी है. बालों को खुला रखकर एक खूबसूरत सा हेयर स्टाइल बनाया हुआ है. कानों और गले में हैवी जूलरी पहनी है. वहीं, मनोज तिवारी ने पेस्टल पिंक कलर की शेरवानी पहनी हुई है, जिसपर सिल्वर सुरोस्की का काम हुआ है. एक्टर-पॉलिटीशियन अपनी दूसरी बेटी सान्विका संग खेलते नजर आ रहे हैं.
सेलेब्स दे रहे बधाई मनोज तिवारी के इस वीडियो पर केवल भोजपुरी इंडस्ट्री के सेलेब्स ही नहीं, पॉलिटीशियन्स भी बधाई दे रहे हैं. अक्षरा सिंह ने कॉमेंट कर लिखा है, ‘ये खुशियां हमेशा बरकरार रहें.’ आम्रपाली दुबे ने लिखा, ‘बधाई हो, हमेशा ऐसे ही खुश रहिए आप सब.’ इसके अलावा सिंगर विशाल मिश्रा ने भी मनोज तिवारी को बधाइयां दी हैं. इसके साथ ही हार्ट इमोजी भी बनाई है.
View this post on Instagram
सुरभि हैं मनोज तिवारी की दूसरी पत्नी मनोज तिवारी ने रानी तिवारी संग शादी रचाई थी, लेकिन कुछ साल पहले ही वह उनसे अलग हो गए. दोनों का तलाक हो गया. इनसे मनोज तिवारी की एक बेटी हैं, जिनका नाम रीति तिवारी है. इसके बाद लॉकडाउन में साल 2020 में मनोज तिवारी ने दूसरी शादी की सुरभि से की थी. दोनों की एक बेटी सान्विका है. अब तीसरी बार मनोज तिवारी पिता बनने वाले हैं. सुरभि तिवारी का बेबी शावर 21 नवंबर को ग्रैंड सेलिब्रेशन के साथ किया गया.