Malaika Arora Gets Flying Kiss From Arjun Kapoor: बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा हाल ही में अपने बॉयफ्रेंड अर्जुन कपूर के लिए एक इवेंट में चीयर लीडर बनी थीं, जिसके लिए उनके न केवल कपड़े बहुत ज्यादा स्टाइलिश पहने थे बल्कि अर्जुन ने जिस तरह से उनके लिए अपना प्यार जाहिर किया था, वह भी कैमरे में रिकॉर्ड हो गया था।
के साथ अपने रिश्ते को ऑफिशियल किया था, तो कुछ जजमेंटल लोगों ने एक्ट्रेस के तलाकशुदा-एक बच्चे की मां और अपने बॉयफ्रेंड से उम्र में 11 साल बड़ी होने पर जमकर निशाना साधा था। लोगों ने न केवल इस जोड़ी के बारे में बुरी-बुरी बातें बोली थीं बल्कि मलाइका और अर्जुन बॉलीवुड का सबसे ज्यादा नफरत पाने वाला कपल भी बन गया था। हालांकि इतना सब होने के बाद भी इन्होंने अपनी रिलेशनशिप को जिस स्ट्रॉन्ग बॉन्ड और एलिगेंस के साथ कैरी किया, वह न केवल इनका बॉन्ड मजबूत करता दिखा बल्कि जो लोग सोचते थे कि ये जोड़ी ज्यादा नहीं टिकेगी, उन्हें भी सोचने पर मजबूर कर दिया।
दरअसल, यह सारा मामला इंडियन फैशन डिजाइनर कुणाल रावत के शो का है, जहां अर्जुन कपूर ने रैंप वॉक करके हर किसी से वाहवाही लूट ली। इस शो में जहां अर्जुन कपूर ने रैंप पर वॉक किया था, तो वहीं दूसरी तरफ ऑडियंस में बैठीं मलाइका अरोड़ा अपने बीएफ के लिए खूब तालियां बजा रही थीं।इस दौरान वह न केवल उनका सपोर्ट करती नजर आईं बल्कि अर्जुन का वीडियो भी रिकॉर्ड करती दिखीं। यही नहीं, अपनी गर्लफ्रेंड को इतना खुश देख अर्जुन भी कहां पीछे रहने वाले थे। उन्होंने न केवल मलाइका को फ्लाइंग किस दिया बल्कि एक्ट्रेस के चेहरे पर प्यारी सी स्माइल भी आ गई।
सबसे पहले मलाइका अरोड़ा के लुक की बात करे, तो अदाकारा ने इस दौरान Electrum कलर का थ्री पीस सेट पहना था, जिसमें बोल्डनेस का टच जबरदस्त तरीके से ऐड किया गया था। इस सेट में बस्टियर को कवर करता टॉप था, जिसके साथ मैचिंग की स्कर्ट और ब्लेजर दिया गया था।
ऑउटफिट मोनोटोन लुक में था, जिसमें टेक्सचर्ड पैटर्न देखा जा सकता था। नो डाउट मलाइका का ऑउटफिट बहुत ही सेक्सी था, लेकिन इसके बाद भी उन्होंने अपनी स्टाइलिंग ऐसी रखी थी, जो उन्हें स्मार्टली ड्रेस्ड और अपनी ब्यूटी को फ्लॉन्ट करने में कोई कसर नहीं छोड़ रही थी।