जब कभी भी हम अतरंगी ड्रेस का नाम लेते हैं तो सबसे पहला नाम मलाइका अरोड़ा का ही आता है उसके बाद ऐसी बहुत सारी एक्ट्रेस हैं जैसे की ऊर्फी जावेद यह तो अपनी ड्रेस को एक नया लुक देने में हमेशा ही आगे रहती हैं यह कभी तार तो कभी जूट के बोरे को ही अपना ड्रेस बना लेती हैं खैर छोड़िए इनकी तो बात तो ही अलग है।
हम बात कर रहे हैं मलाइका अरोरा जोकि अपने ड्रेस को लेकर काफी ज्यादा ट्रोल की जाती हैं ऐसे में ही एक पार्टी में पहुंची मलाइका अरोरा को देखकर फैन के होश उड़ गए दरअसल मलाइका अरोड़ा ब्लैक कलर के ट्रांसपेरेंट ड्रेस पहनकर प्रोड्यूसर रितेश सिधवानी के ग्रैंड पार्टी में गई हुई थी जहां मीडिया ने उनको ट्रोल करने में कोई कसर नहीं छोड़ी इनके ड्रेस ने सब पर कहर डाल दिए।
मलाइका को देखने के बाद सबकी आंखें धरी की धरी रह गई दर्शन मलाइका अरोड़ा अकेले ही उस पार्टी में नहीं गई थी बल्कि अपने पूरे गैंग गर्ल के साथ गए हुयी थी जिसमें करीना कपूर करिश्मा कपूर और अमृता अरोरा भी शामिल थी इन लोगों ने भी ब्लैक कलर का ही ड्रेस पहन रखा था परंतु मलाइका अरोरा की ड्रेस में सबको हैरान कर दिया जैसे ही मलाइका मीडिया के सामने आए उन्होंने अपने किलर पोज देने स्टार्ट कर दिए जैसे-जैसे वह पोस्ट देखी गई उनके फैंस का दिल के धड़कन तेज होते गए ।