बीती 11, नवंबर 2022 की तारीख को छोटे पर्दे के जाने माने अभिनेता सिद्धांत वीर सूर्यवंशी महज 46 साल की उम्र में हमेशा के लिए इस दुनिया को अलविदा कह गए, जिस वजह से अभिनेता से जुड़ी इस दुखद खबर से अब इंडस्ट्री से लेकर अभिनेता के लाखों फैंस के बीच शोक की लहर दौड़ पड़ी और यह खबर पाने के बाद अब अभिनेता के फैंस और इंडस्ट्री के लोग भी काफी सदमे में हैं|
ऐसे में आज की अपनी इस पोस्ट के जरिए हम आपको अभिनेता की पर्सनल लाइफ से जुड़े कुछ अहम जानकारियां साझा करने जा रहे हैं और इसके अलावा आपको उनके परिवार के सदस्यों से भी मिलाने जा रहे हैं|
यह बात तो आज हम सभी को पता है कि अभिनेता सिद्धांत वीर सूर्यवंशी की पत्नी का नाम अलेसिया राऊत है, जो कि एक रशियन मॉडल के रूप में अपनी पहचान रखती हैं और उनसे लगभग 5 साल पहले साल 2017 में अभिनेता ने शादी रचाई थी| हालांकि, सिद्धांत के लिए यह उनकी जिंदगी की दूसरी शादी थी| अपने इस शादी के बाद पत्नी अलेसिया राऊत से अभिनेता सिद्धांत वीर एक बेटे के पिता बने थे, जिनका नाम उन्होंने मार्क राउत रखा है|
अगर सिद्धांत वीर सूर्यवंशी के पहले रिश्ते की बात करें तो, बीते साल 2000 में अभिनेता ने इरा सूर्यवंशी के साथ शादी रचाई थी, जिनके साथ उनकी शादीशुदा जिंदगी तकरीबन 15 साल तक चली और अपनी इस शादी से भी अभिनेता एक बेटी के पिता बने थे, जिनका नाम डिज़ा है|लेकिन, शादी के 15 सालों बाद साल 2015 में पत्नी इरा के साथ सिद्धांत के रिश्ते में दूरियां आने लगी, जिसके बाद साल 2015 में इन्होंने अलग होने का फैसला लिया और फिर इरा और सिद्धांत की राहें अलग हो गई
प्राप्त जानकारियों की मानें तो, सिद्धांत वीर सूर्यवंशी और इरा सूर्यवंशी के तलाक की वजह एक एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर को बताया जाता है, जो कि एक शो की शूटिंग के दौरान सेट पर हुआ था| ऐसा सामने आया था कि अभिनेता सिद्धांत वीर का अफेयर अपनी ही को एक्टर प्रिया भटीजा के साथ था, जिस वजह से वह अपनी पहली पत्नी से अलग हो गए| हालांकि, प्रिया के साथ उनकी शादी नहीं हो पाई और बाद में रशियन मॉडल अलेसिया उनकी दूसरी पत्नी बनी|
एक्टिंग करियर की बात करें तो, अभिनेता सिद्धांत सूर्यवंशी ने छोटे पर्दे पर सबसे पहली बार सीरियल कुसुम में नजर आते हुए अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी, जिसमें अभिनेता के निभाए गए किरदार को दर्शकों द्वारा खूब पसंद किया गया और इसके बाद सिद्धांत भी एक के बाद एक ममता, कयामत, जमीन से आसमान तक, क्या दिल में है और कसौटी जिंदगी की जैसे कोई एक से बढ़कर एक सफल और शानदार टीवी सीरियल्स में नजर आए और एक्टिंग की दुनिया में खुद की एक अहम पहचान बनाने में भी कामयाब रहे|