Lara Dutta Mahesh Bhupathi Wedding Anniversary: फिल्म एक्ट्रेस लारा दत्ता और महेश भूपति की शादी को 12 वर्ष पूरे हो गए हैं। अब लारा दत्ता ने रविवार को अपने पति को मजेदार अंदाज में वर्षगांठ की बधाई दी है। गौरतलब है कि लारा दत्ता ने टेनिस खिलाड़ी महेश भूपति से 12 वर्ष पहले शादी कर ली थी।
लारा ने एक वीडियो शेयर किया है। इसके साथ उन्होंने लिखा है, सबसे खराब प्रपोजल अब तक का लेकिन मैं फिर भी तुमसे कभी भी वापस शादी कर सकती हूं। 12वीं वर्षगांठ की शुभकामनाएं पतिदेव। वीडियो में महेश भूपति को अपने घुटनों पर बैठकर हाथ में वेडिंग रिंग लिए देखा जा सकता है। वह हंसते हुए नजर आ रहे हैं।
जैसे ही लारा दत्ता ने यह वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है। उनका कमेंट सेक्शन कमेंट से भर गया। वहीं, कई लोगों ने दिल और हंसने वाली इमोजी भी शेयर की है। एक फैन ने लिखा है, शादी की वर्षगांठ शुभकामनाएं। वहीं, एक ने लिखा है, सो क्यूट। वहीं, इसपर लाखों लाइक्स भी आ चुके है। लारा दत्ता की फोटोज पर फैंस दिल खोलकर कमेंट्स कर रहे है
लारा दत्ता और महेश भूपति ने 2011 में शादी की थी। दोनों को 2012 में एक बेटी भी हुई। शादी के बाद लारा दत्ता ने कई फिल्मों में काम किया है। उनकी हाल ही में फिल्म बेल बॉटम रिलीज हुई थी। इसमें उन्होंने इंदिरा गांधी की भूमिका निभाई थी। यह फिल्म 2021 में आई थी। लारा दत्ता ओटीटी पर रिलीज हुई वेब सीरीज हंड्रेड में भी नजर आई थी। यह उनका वेब सीरीज डेब्यू था। इसके बाद उन्होंने कई वेब सीरीज में काम किया। इनमें ही हिकअप्स एंड हुकअप्स और कौन बनेगी शिखरवती भी शामिल है।