कृति सेनन (Kriti Sanon) बॉलीवुड की एक जानी मानी अभिनेत्री हैं, जो अपनी खूबसूरती को लेकर अक्सर ही चर्चाओं में बनी रहती हैं.इन दिनों अभिनेत्री अपने पूरे परिवार के साथ फ्रांस में छुट्टियां बिता रही हैं, जिसकी तस्वीरें उन्होंने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं.
इन तस्वीरों में उनके साथ उनकी मां, पापा और बहन नज़र आ रहे हैं. वहीं तस्वीरों को देखकर मालूम होता है कि वो सब खूब एंजॉय कर रहे हैं.कृति सेनन को इन तस्वीरें में एफिल टावर के पास अलग-अलग पोज़ देते देखा जा सकता है.
वहीं इसके अलावा उन्होंने और भी कई लोकेशन्स पर मस्ती भरे पोज़ में फोटो क्लिक करवाई हैं.उन्होंने अपना मां-पापा के साथ सेल्फी भी शेयर की है. देखा जा सकता है कि कृति पापा के साथ स्माइल करती दिख रही हैं तो वहीं मां के साथ मस्ती के मूड में नज़र आ रही हैं.
कुल मिलाकर अभिनेत्री अपने परिवार के साथ फ्रांस में एक क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रही हैं.अगर बात कृति सेनन (Kriti Sanon) के वर्कफ्रंट की करें तो वो जल्द ही एक से बढ़कर एक कई फिल्मों में नज़र आने वाली हैं
इन फिल्मों में वरुण धवन की भेड़िया (Bhediya) और टाइगर श्रॉफ की गणपथ (Ganpath) शामिल हैं. वहीं इसके अलावा साल 2023 में वो ‘शहजादा’ (Shehzada) और ‘आदिपुरुष’ (Adipurush) में दिखेंगी.