बॉलीवुड एक्ट्रेस और राइटर ट्विंकल खन्ना (Twinkle Khanna ) हमेशा से ही बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती हैं। चाहे खुद की फिल्म हो या उनके पति अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की, वो हमेशा सच बोलती हैं और आलोचना भी करती हैं। उन्हें अक्सर अपनी फिल्मों की बुराई करते हुए देखा जाता है।स्क्रीन आइकन डिंपल कपाड़िया (Dimple Kapadia) और राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) की बेटी, ट्विंकल ने 1995 की ‘बरसात’ में बॉबी देओल के साथ अभिनय की शुरुआत की। उन्होंने ‘मेला’ और ‘इतिहास’ जैसी फिल्मों में भी काम किया है।
बेटे ने फिल्म के सीन का बना दिया था कोलाज
साल 2015 में मिड-डे को दिए एक इंटरव्यू में ट्विंकल ने अपनी एक्टिंग स्किल्स के बारे में बात करते हुए कहा था कि उनका बेटा भी उनकी फिल्मों का मजाक उड़ाता है। ट्विंकल और उनके पति एक्टर अक्षय कुमार के दो बच्चे हैं – बेटी नितारा और बेटा आरव। उन्होंने कहा था,“मैं अपने बच्चों को अपनी फिल्में नहीं देखने देती। मेरा बेटा… फिल्म जान का एक सीन था जो वो बार-बार देख रहा था। मैं बता नहीं सकती। वो क्लिप को बार-बार चला रहा था, जिसमें मैं किसी व्यक्ति के छाती पर किस कर रही थी। और उन्होंने मेरे जन्मदिन पर इसका एक कोलाज बनाया था।”
एक्टिंग में नहीं आता था मजा
उन्होंने आगे कहा,“मुझे नहीं लगता कि इस ‘महान’ करियर के बारे में मेरे परिवार का बहुत सपोर्टिव रहा है।” ट्विंकल ने कहा कि भले ही वह 90 के दशक के बॉलीवुड में एक प्रमुख चेहरा थीं, लेकिन उन्हें ‘इसमें मजा नहीं आया’। उन्होंने कहा,“नौकरी और करियर में फर्क होता है। मुझे इसमें मजा नहीं आया। मैं बस इतना करना चाहती थी कि घर वापस जाऊं और किताबें पढ़ूं। कई बार मैं सेट पर बैठकर बुनाई करती थी और मेरा स्पॉट बॉय आकर कहता था, ‘आप मत करिए, सब आंटी जी बोलेंगे’। मुझे इस छवि पर खरा उतरना था, लेकिन मैं वह व्यक्ति नहीं थी।”
बता दें कि फिल्म ‘जान’ को राज कंवर न डायरेक्ट किया था, ये फिल्म 1996 में आई थी। जिसमें ट्विंकल के साथ अजय देवगन (Ajay Devgan) मुख्य किरदार में थे। ट्विंकल की आखिरी फिल्म ‘लव के लिए कुछ भी करेगा’साल 2001 में आई थी। इसके बाद अब वो अपने ट्वीक इंडिया प्लेटफॉर्म पर इंटरव्यू करती हैं।