बॉलीवुड के वह अभिनेता जिनके कारनामें किसी से छिपे नहीं है, छिपे ही क्या उन पर तो फिल्म भी बन चुकी है। जी हां, हम बात कर रहे हैं संजय दत्त की, जिनकी 10 नहीं, 20 नहीं बल्कि कुल 308 गर्लफ्रेंड रह चुकी है। उनकी जिंदगी में इतने दिलचस्प वाक्ये हैं कि उन पर एक और किताब बन सकती है। जब संजय दत्त की बायोपिक फिल्म संजू आई थी तब फिल्म से पहले संजय दत्त ने ही एक इंटरव्यू मेें सारी पोल पट्टी खोल दी थी, जहां उन्होंने अपनी सैकड़ों गर्लफ्रेंड के बारे में भी जिक्र किया था। संजय दत्त की केसानोवा जिंदगी के बारे में बताने से पहले ये बता दें कि आज संजय दत्त का 61वां जन्मदिन है और वह अपनी फैमिली संग इस खास दिन को सेलिब्रेट कर रहे हैं। तो चलिए उनसे जुड़ी कुछ इंटरेस्टिंग वाक्ये बताते हैं…
संजय दत्त बॉलीवुड के दो सुपरस्टार के बेटे हैं। 29 जुलाई 1959 को संजय दत्त ने बॉलीवुड स्टार सुनील दत्त और नरगिस के घर जन्म लिया था। सुनील दत्त ने संजय दत्त के चलते कई कष्ट झेलें। एक तरफ नरगिस का कैंसर होना और दूसरी तरफ संजय दत्त का ड्रग्स में एकदम डूब जाना सुनील दत्त के लिए सहन से बाहर था। बेटे को इस लत से बाहर निकालने के लिए सुनील दत्त ने कई कोशिशें की।
जब फिल्म संजू रिलीज होने वाली थी तो संजय दत्त ने अपने जिंदगी से जुड़े कई राज से पर्दा उठाया था। संजय दत्त ने ही बताया था कि उनकी 308 गर्लफ्रेंड रह चुकी हैं। जिनमें अभिनेत्रियां भी शामिल हैं। संजय दत्त एक समय में केसानोवा हुआ करते थे। हर दिन उनका दिल किसी नई लड़की पर फिदा हो जाता था।
संजय दत्त ने इंटरव्यू में खुलासा किया था कि उनकी एक समय में तीन गर्लफ्रेंड हुआ करती थी और खास बात ये थी कि वह कभी पकड़े नहीं गए। हालांकि ये लिस्ट इतनी लंबी थी कि उन्होंने किसी का नाम नहीं लिया। वैसे संजय दत्त का दिल माधुरी दीक्षित से लेकर रेखा पर भी फिदा हो चुका है। लेकिन आजतक इनमें से किसी ने भी इस रिश्ते पर कोई बयान नहीं दिया।
संजय दत्त ने भले ही कितनी भी लड़कियों को डेट किया हो लेकिन उनका दिल सिर्फ एक लड़की के लिए धड़कता था, वह थीं उनकी पहली पत्नी ऋचा शर्मा। संजय दत्त की पड़ोसी ही थी ऋचा शर्मा, उन्हें देखने के बाद पहली नजर का संजय को प्यार हो गया था। उनसे शादी के लिए संजय ने कई पापड़ बेले। लाख कोशिशों के बाद ऋचा ने शादी के लिए हामी भरी। हालांकि ये रिश्ता ज्यादा दिन टिका नहीं। ब्रेन ट्यूमर की वजह से साल 1996 में ऋचा ने इस दुनिया से अलविदा कह दिया था।ऋचा के जाने के बाद संजय दत्त ने रिया पिल्लई से शादी रचाई लेकिन ये रिश्ता भी नहीं चला और उनसे उनका तलाक हो गया। फिर संजय को मिली मान्यता जोकि एक मुस्लिम परिवार से ताल्लुक रखती हैं। मान्यता संजय दत्त के साथ हर मुश्किल घड़ी में साथ खड़ी रहीं। साल 2008 में गोवा में संजय ने मान्यता से शादी कर ली और 21 अक्टूबर 2010 को वे जुड़वा बच्चों के पिता बन गए। लड़के का नाम शहरान और लड़की का नाम इकरा है।