बिहार कैडर की आईएएस अधिकारी हरजोत कौर चर्चा में हैं. इसकी वजह है सेनेटरी पैड को लेकर एक छात्रा के सवाल का उनके द्वारा दिया गया जवाब. आईएएस के जवाब का वीडियो वायरल होते ही वह लोगों के निशाने पर आ गईं. IAS Officer Harjot Kaur के बारे में बताने से पहले एक नजर डाल लेते हैं उनके उस बयान पर जोकि सुर्खियों में है.
सरकार सैनिटरी पैड नहीं दे सकती?
बिहार की राजधानी पटना में बुधवार को महिला एवं बाल विकास निगम की ओर से यूनिसेफ सेव द चिल्ड्रन और प्लान इंटरनेशनल के तहत ‘सशक्त बेटी समृद्ध बिहार’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. कार्यक्रम में 9वीं और 10वीं क्लास की छात्राएं भी थीं. इसी दौरान महिला विकास निगम की एमडी हरजोत कौर से एक छात्रा ने सवाल किया “सरकार यूनिफॉर्म दे रही है, छात्रवृत्ति दे रही है तो क्या 20-30 रुपये का सैनिटरी पैड नहीं दे सकती है?”
निरोध भी मुफ्त में देना पड़ेगा
इस सवाल के जवाब में हरजोत कौर ने कहा, ”इस सवाल पर बहुत तालियां बजाई जा रही हैं. क्या इन मांग का कोई अंत है. 20 और 30 रुपये का सैनिटरी पैड भी दे सकते हैं, कल को जींस-पैंट भी दे सकते हैं, परसों को सुंदर जूते क्यों नहीं दे सकते हैं और अंत में परिवार नियोजन की बात आएगी तो निरोध भी मुफ्त में ही देना पड़ेगा. है ना, सब कुछ मुफ्त में लेने की आदत क्यों है.”
ये सोच गलत है- हरजोत कौर
हरजोत कौर यहीं नहीं रुकीं. आगे कहती हैं “सरकार से लेने की जरूरत क्या है. अपने आप को इतना संपन्न करो कि सरकार से कुछ लेने की जरूरत ही ना हो. ये जो सोच है वो गलत है. सरकार बहुत कुछ दे रही है”. इसी जवाब के साथ कौर सुर्खियों में आईं. उधर, हरजोत कौर का कहना है कि “महिला अधिकारों और सशक्तिकरण के संबंध में मेरे प्रयास किसी से छिपे नहीं हैं. कुछ शरारती तत्व जिन पर पूर्व में कार्रवाई की गई है, उनके द्वारा एक साजिश के तहत मेरी प्रतिष्ठा को धूमिल करने की कोशिशें की जा रही हैं. इस संबंध में मेरी ओर से नोटिस भेजा जा रहा है”.
आईएएस अधिकारी हरजोत कौर
हरजोत कौर 1992 बैच की बिहार कैडर की आईएएस अधिकारी हैं. वर्तमान में वो महिला विकास निगम की प्रबंध निदेशक हैं. कौर विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग की प्रमुख सचिव भी रह चुकी हैं.