जूही चावला के बारे में तो लोग काफी कुछ जानते हैं, लेकिन उनकी फैमिली खासकर पति और बच्चों के बारे में लोगों को कम ही जानकारी है। वैसे, जूही चावला भले ही फिल्मों से दूर हैं, लेकिन वो अब भी लाइमलाइट में बनी रहती है।खासकर आईपीएल के समय जूही चावला सुर्खियों में रहती हैं। हाल ही में आईपीएल के लिए खिलाड़ियों के ऑक्शन में जूही चावला की बेटी जाह्नवी नजर आईं। जाह्नवी अभी 20 साल की हैं, लेकिन उन्होंने अभी से अपने पापा-मम्मी का बिजनेस संभालना शुरू कर दिया है।
बता दें कि जूही चावला के पति जय मेहता मल्टीनेशनल कंपनी मेहता ग्रुप के मालिक हैं। उनकी सीमेंट की दो कंपनियां भी है। शाहरुख खान के साथ वे आईपीएल टीम कोलकाता नाइट राइडर्स के को-ओनर भी हैं।वैसे, जूही चावला की बेटी जाह्नवी पहले भी आईपीएल ऑक्शन में जा चुकी हैं। केकेआर ने भी नीलामी से पहले अपने ट्विटर हैंडल से जाह्नवी की फोटो शेयर करते हुए कहा था- आईपीएल इतिहास की सबसे युवा बिडर वापस आ गई है। हमारी जाह्नवी टीम के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को देखेंगी और नीलामी में पर्दे के पीछे क्या-क्या हो रहा है, इसकी जानकारी देंगी।
जूही चावला की बेटी जाह्नवी ने अपनी स्कूलीपढ़ाई मुंबई के धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल से की है। जूही के मुताबिक, जाह्नवी की दिलचस्पी फिल्मी दुनिया में बिल्कुल नहीं है और वो फिलहाल अपनी पढ़ाई पर फोकस कर रही है। फिलहाल जाह्नवी लंदन से अपनी पढ़ाई कर रही हैं।52 साल की जूही चावला ने एक इंटरव्यू में अपनी और जय मेहता की लव स्टोरी पर बात करते हुए बताया था कि हमारी पहली मुलाकात मेरे बॉलीवुड में आने से पहले हुई थी। हालांकि फिल्मों में आने के बाद मेरी उनसे बातचीत नहीं होती थी।
लेकिन फिर कुछ सालों बाद दोस्तों द्वारा रखी गई एक डिनर पार्टी में हम फिर मिले। इसके बाद हमारी बातचीत शुरू हो गई। इसके बाद मैं जहां जाती मुझे जय दिखते।शूटिंग के दौरान ही जूही और जय मेहता की कई बार मुलाकात हुई। हालांकि, दोनों ने ही एक-दूसरे के प्रति खास रुचि नहीं दिखाई थी। लेकिन जब जूही को पता चला कि जय की वाइफ की प्लेन हादसे में मौत हो चुकी है तो उनका व्यवहार बदल गया।
धीरे-धीरे दोनों करीब आने लगे और जब शादी के बारे में सोचा तो उसके कुछ वक्त बाद ही जूही की मां की एक कार एक्सीडेंट में मौत हो गई। जूही को इस गम से निकालने में जय ने काफी मदद की। आखिरकार जूही ने 1995 में जय मेहता से शादी कर ली। दोनों के दो बच्चे, बेटी जाह्नवी और बेटा अर्जुन हैं।एक इंटरव्यू में जूही ने बताया कि उनके बच्चे, जाह्नवी और अर्जुन को उनकी फिल्में देखने में शर्मिंदगी महसूस होती है। उन्होंने बताया कि करियर के शुरुआती दिनों में जो उनका काम था वो बच्चों को पसंद नहीं आता है। अपने करियर में जूही ने कई तरह के किरदार निभाए हैं। उन्होंने उन फिल्मों में भी काम किया जो बच्चों के लिए बनी हैं।
जूही के मुताबिक, उन्होंने बच्चों को अपनी कुछ फिल्में दिखाने की कोशिश की लेकिन उन्होंने फिल्में देखने से मना कर दिया। एक बार तो उनके बेटे ने कहा कि उन्हें उनकी रोमांटिक फिल्में अजीब लगने लगी हैं और वो उन्हें नहीं देखेगा। जूही ने कहा- असल में उन्हें मेरी फिल्में देखकर शर्मिंदगी होती हैं, खासतौर से मेरे करियर के शुरुआती दौर वाली।मेरे पति (जय मेहता) ने तो एक बार जब हम हैं राही प्यार के देखने के लिए उनसे कहा तो अर्जुन ने कहा कि मां क्या उस फिल्म में रोमांस है? इस पर मैंने कहा- हां, वो एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है। उसने कहा- मैं आपकी फिल्म नहीं देखना चाहता, स्पेशली जिसमें रोमांस है। मेरे लिए यह देखना काफी अजीब हो जाता है, इसलिए मैं आपकी कोई फिल्म नहीं देखूंगा।