images 2022 08 27T003916.854

करण जौहर के शो कॉफी विद करण 7 के आठवें एपिसोड में शाहिद कपूर और कियारा आडवाणी ने जमकर मस्ती की. इस दौरान दोनों ही सेलेब्स ने अपने फ़िल्मी करियर से लेकर पर्सनल लाइफ तक कई मजेदार खुलासे किए. इसी बीच करण जौहर ने भी खुलासा किया कि उनकी फेमस सीरीज लस्ट स्टोरीज में कियारा वाला किरदार पहले किसी और अभिनेत्री को ऑफर हुआ था.

बता दे करण जौहर के डायरेक्शन में बनी लस्ट स्टोरीज में कियारा आडवाणी के ऑर्गेज्म वाले सीन ने खूब सुर्खियाँ बटोरी थी. दरअसल ये कहना भी गलत नहीं होगा कि इसी सीन के बाद कियारा लोगों की नजरों में आने लगी थी. करण ने बताया कि इस किरदार के पहले कृति सेनन को अप्रोच किया गया था. लेकिन जब करण ने कृति को ऑर्गेज्म सीन के बारे में बताया तो उन्होंने फिल्म करने से मना कर दिया.

कृति ने कहा था कि इतने बोल्ड सीन के लिए उनकी माँ कभी नहीं मानेगी. जिसके कारण उन्होंने इस सीरीज का ऑफर ठुकरा दिया था. जिसके बाद इस सीरीज में कियारा आडवानी की एंट्री हुई थी.

करण जौहर ने कियारा की कास्टिंग पर बताया कि “मैं इस बात से वाकिफ था कि इस तरह के वुमन एम्पावरिंग करेक्टर के लिए किसी की भी मां हां ना करे. लेकिन ये किरदार महिलाओं की इच्छाओं को बयां करने वाला एक बेहद दमदार किरदार था. तभी मैं कियारा से मनीष मल्होत्रा की पार्टी में मिला. दरअसल मैं तब उसे आलिया आडवाणी के नाम से ही जानता था. पहली मुलाकात के बाद मैंने उसे ऑफिस आने के लिए कहा.”

आगे करण जौहर ने बताया, “कियारा ने जब ऑर्गेज्म सीन के बारे में सुना तो वह सोच में पड़ गईं लेकिन फिर कियारा ने कहा, हां मैं ये रोल करूंगीइसके बाद कियारा ने बताया, कि “हां मैंने जब करण से पूछा कि यदि ये सीरीज आप डायरेक्ट कर रहे हैं तो मैं जरूर करूंगी. मैंने ये सीरीज सिर्फ इसलिए साइन की क्योंकि मैं करण के साथ काम करना चाहता थी.”