कियारा और सिद्धार्थ ने शादी के बाद सेलिब्रेट की पहली होली, तस्वीर साझा कर कहा- पहली होली मिसेज के साथ

बॉलीवुड जगत के सबसे लोकप्रिय कपल सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी अपनी शादी के बाद से ही लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। सोशल मीडिया पर इस कपल की शादी से लेकर रिसेप्शन तक की तस्वीरें लगातार वायरल हो रही हैं। फैंस सिड और कियारा को एक-साथ देखकर काफी ज्यादा उत्साहित होते हैं। अब हाल ही में, होली के त्योहार पर सिद्धार्थ ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर अपनी और कियारा की तस्वीर साझा की है।

Screenshot 20230308 102022 Facebook

आज होली का त्योहार है। ऐसे में देश के सभी लोगों के लिए ये दिन काफी खास होने वाला है। आपकी होली अच्छे से फिल्मी स्टाइल में गुजरे, इसलिए आज हम आपको स्टार्स की कुछ स्टाइलिंग टिप्स देंगे, जिसे फॉलोकर आप पूरी पार्टी में सबसे ज्यादा चमकेंगे। इसके अलावा बॉलीवुड स्टार्स की बात करें तो इस बार कई बॉलीवुड कपल है, जो शादी के बाद पहली बार अपने पति के साथ होली के त्योहार को मनाएंगी, इसमें कियारा आडवाणी सिद्धार्थ मल्होत्रा का नाम सबसे ऊपर है।

बता दे, कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा की शादी के बाद यह पहली होली है। तस्वीर में देखा जा सकता है कि सिद्धार्थ और कियारा पूरी तरह से रंग में सराबोर हैं। व्हाइट शर्ट में ट्विनिंग करते हुए आंखों पर सनग्लासेज लगाए सिड-कियारा सेल्फी क्लिक करते हुए साथ में बेहद प्यारे लग रहे हैं। तस्वीर को शेयर करते हुए सिद्धार्थ ने कैप्शन में लिखा है, ‘मिसेज के साथ पहली होली।’

इस तस्वीर को पोस्ट करते हुए सिद्धार्थ ने कैप्शन में लिखा, ‘पहली होली मिसेज के साथ।’ सिद्धार्थ की इन तस्वीरों पर फैंस का खूब प्यार मिल रहा है। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, ‘कितनी प्यारी जोड़ी लग रही है। भगवान किसी की नजर ना लगाएं।’ दूसरे यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, ‘सिड और कियारा की जोड़ी एक साथ कितनी अच्छी लग रही है।’ एक और यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, ‘इनकी होली कितनी साफ होती है। इसी के साथ कपल के फैंस ने उन्हें होली की शुभकामनाएं भी दी है।’

कुछ देर पहले कियारा आडवाणी ने इंस्टाग्राम पर अपनी हल्दी सेरेमनी की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें कियारा और सिद्धार्थ ऑरेंज कलर के आउटफिट में दिख रहे हैं। वहीं उनके चेहरे पर प्यारी-सी मुस्कान के अलावा हल्दी लगी हुई भी दिख रही है। इसके साथ कैप्शन में एक्ट्रेस ने लिखा, मेरी तरफ से हैप्पी होली और मेरा प्यार आपको और आपका मेरे लिए।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Kiara Advani ❤ (@lovekiaraadvani)


कियारा आडवाणी की पोस्ट की गई तीन तस्वीरों की बात करें तो एक में कपल एक दूसरे को देखता हुआ नजर आ रहा है। इस दौरान दोनों के चेहरे की खुशी उनके दिल का हाल बयां कर रही है। दूसरी तस्वीर में शेरशाह कपल हल्दी लगाए हुए कैमरे में पोज देते हुए नजर आ रहे हैं। तीसरी तस्वीर में कियारा, सिद्धार्थ को हल्दी लगाती हुई नजर आ रही हैं। इन तस्वीरों को देखने के बाद फैंस ने फायर और हार्ट इमोजी की बहार कर दी है। वहीं फैंस दोनों को होली की बधाई देते हुए नजर आ रहे हैं।

बता दें, कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने 7 फरवरी को जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस में शादी की थी, जिसमें उनकी फैमिली और बॉलीवुड के खास सदस्य ही शामिल हुए थे। हालांकि इस शादी की कुछ ही तस्वीरें सामने आई थीं, जो कि कपल और उनके दोस्तों ने शेयर की थी। वहीं अब दोनों समय समय पर अपनी शादी की तस्वीरें शेयर कर रहे हैं।