खेसारी लाल यादव आज किसी परिचय के मोहताज नहीं है भोजपुरी इंडस्ट्री में आज उनका अपना ही एक अलग पहचान है. लोग इन्हें प्यार से ट्रेंडिंग स्टार भी कहते है.आज भोजपुरी के मशहूर अभिनेता खेसारी लाल यादव की पत्नी चंदा देवी का जन्मदिन है.
हलांकि चंदा देवी लाइमलाईट से कोसो दूर रहती है. वहीँ उनके पति खेसारी लाल यादव आये दिन किसी न किसी बात को लेकर विवाद में रहते है हलांकि खेसारी लाल यादव का जीवन भी बहुत संघर्ष भरा है
आपको बता दें की खेसारी लाल यादव कभी लिट्टी चोखा बेचते थे और आज उनका एक फिल्म का टीजर आया है फिल्म का नाम है संघर्ष 2 जो की भोजपुरी के सबसे महंगे फिल्म बताये जा रहे है.
इन सभी चीजो से अलावा खेसारी लाल यादव का जितना रील लाइफ शानदार है उतना रियल लाइफ भी है खेसारी लाल यादव की पत्नी जिनका नाम चंदा देववी है दिखने में बेहद खुबसूरत है वहीँ उनके दो बच्चे भी है एक बेटा और एक बेटी बेटे का नाम रिशव है और बेटी का नाम कृति है.