बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर फिल्मों के अलावा अपने फैशन सेंस के लिए भी काफी सुर्खियां बटोरती है। अपने स्टाइलिश लुक के लिए वे काफी जानी पहचानी भी जाती हैं। फिल्मी पर्दे पर भी वे अलग अलग तरह के किरदार और अनोखे लुक की वजह से दर्शकों की पहली पसंद बनी हुई है। फिल्मों में करीना ने एक से बढ़कर एक किरदार निभाकर काफी खबरें भी हासिल की हैं। वैसे तो बड़े पर्दे पर करीना ने कई एक्टर के साथ हर तरह के सीन भी दिए है लेकिन अजय देवगन(Ajay Devgn) के साथ एक सीन करने से करीना ने साफ तौर पर मना कर दिया था।
करीना कपूर ने अपनी फिल्म हिरोइन के लिए काफी इंटिमेंट सीन देकर उस दौरान हल्ला मचा दिया था। बॉलीवुड की बेबो ने एक इंटरव्यू के दौरान यह तक कहा था कि उन्होंने इस फिल्म के लिए कुछ भी देने से इनकार नहीं किया था। इसी दौरान करीना कपूर ने एक फिल्म को लेकर खुलासा भी किया था जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल भी हुआ है। दरअसल करीना कपूर खान ने एक इंटरव्यू के दौरान इस बात का खुलासा किया था कि साल 2013 में आई फिल्म ‘सत्याग्रह’ में उन्हें अजय देवगन के साथ लिपलॉक सीन करना था, मगर यह करने से उन्होंने साफ मना कर दिया था।
हालांकि बात यह भी नहीं थी की करीना ने अजय देवगन के साथ उससे पहले फिल्मों में काम नहीं किया था, क्योंकि वे उनके साथ कई फिल्मों में नजर आ चुकी है जिनमें से गोलमाल 2, सिंघम 2, ओमकारा और सत्याग्रह, जैसी फिल्में काफी सफल भी साबित हुई थी। लेकिन सत्याग्रह फ़िल्म उनकी सबसे यादगार फिल्मों में से एक है। क्योंकि इस फिल्म में ही उन्होंने अजय देवगन को लिपलॉक करने से साफ इंकार कर दिया था। इसकी वजह का खुलासा करीना ने कई साल बाद एक इंटरव्यू के दौरान किया था।
गौरतलब है कि 2013 में रिलीज होने वाली प्रकाश झा(Prakash Jha) की फिल्म सत्याग्रह में करीना और अजय देवगन की जोड़ी बड़े पर्दे पर थी। जानने योग्य बात यह है कि इसी फिल्म के रिलीज होने से कुछ समय पहले ही करीना और सैफ अली खान ने शादी रचाई थी। यानी यह वक्त वो था जब करीना सत्याग्रह(Satyagrah) की शूटिंग कर रही थी उसी समय साथ-साथ में वे अपनी शादी की तैयारियों में भी व्यस्त थी। यही वजह है कि उस वक्त करीना नहीं चाहती थी कि वो शादी के दौरान कोई भी ऐसी गलती करे जिसका असर उनकी जिंदगी पर पड़े और वो किसी नए पचड़े में पड़ जाए।