Kangana Ranaut On Sidharth Malhotra Kiara Advani Wedding: सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की शादी इस वक्त सबसे ज्यादा चर्चा में बनी हुई है। सिद्धार्थ और कियारा की वेडिंग फोटोज इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रही हैं। न्यूली वेड कपल को फैंस ही नहीं बल्कि तमाम सेलिब्रिटीज भी बधाई देते नजर आ रहे हैं। करण जौहर, आलिया भट्ट, मनीष मल्होत्रा सहित कई स्टार्स ने पोस्ट कर कपल को शुभकामनाएं दी हैं। इन सबके बीच अब कंगना रनोट का कमेंट चर्चा में बना हुआ है।
दरअसल, स्क्रीन राइटर अनिरुद्ध गुहा ने ट्विटर पर सिद्धार्थ-कियारा की फोटो पोस्ट की है। इस तस्वीर पर अनिरुद्ध ने कपल को बधाई देने के बजाय एक अजीब सवाल पूछ लिया, अनिरुद्ध ने अपनी पोस्ट में लिखा- ये दोनों डेट कर रहे थे? इस पर फैंस के ही नहीं बल्कि बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनोट भी खुद को कमेंट करने से रोक नहीं पाईं।
अनिरुद्ध के इस ट्वीट पर कंगना रनोट ने जवाब दिया है। बता दें कि ये उनका वेरिफाइड अकाउंट नहीं है, लेकिन ये वही ट्विटर अकाउंट है जिसे कंगना रनोट पहले इस्तेमाल किया करती थीं। वहीं, बाद में इस ट्विटर अकाउंट को सस्पेंड कर दिया गया था। कंगना ने अनिरुद्ध के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए लिखा, हां, वे कोई ब्रांड या मूवी प्रमोशन के लिए नहीं थे, उन्होंने कभी भी लाइमलाइट या अटेंशन के लिए बॉली रिलेशनशिप नौटंकी की मांग पर कभी ध्यान नहीं दिया… बेहद ही ईमानदारी और सच्चा प्यार, डिलाइटफुल कपल…। इस ट्वीट के जरिए कंगना ने एक बार फिर से बॉलीवुड पर निशाना साधा है।
जोधपुर में शादी के बाद अब कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा अपने रिसेप्शन को लेकर चर्चा में हैं। ETimes की खबर के अनुसार, सिद्धार्थ और कियारा का वेडिंग रिसेप्शन 9 फरवरी को दिल्ली में होगा वहीं, शादी के बाद कियारा सबसे पहले अपने ससुराल यानी सिद्धार्थ मल्होत्रा के घर दिल्ली जाएंगी।