कंगना रनौत (Kangana Ranaut) बॉलीवुड की उन अभिनेत्रियों में शामिल हैं, जो लाइम लाइट में बने रहने के लिए अक्सर सोशल मीडिया पर कुछ ऐसा लिख देती या शेयर कर देती जो यूजर्स को पचा पाना बेहद मुश्किल हो जाता है. भले आज कल कंगना अपने आउटफिट और बयान को लेकर चर्चे में है, लेकिन इससे पहले भी कंगना कई बार कुछ ऐसा पहनकर फैंस के सामने आ चुकी हैं, जिसे देखकर हर कोई अवाक रह गया. चलिए एक नजर डालते हैं कंगना के उन आउटफिट्स पर जिन्हें लेकर वह ट्रोल हो चुकी हैं.
बॉलीवुड बेवाक ‘क्वीन’ कंगना रनौत (Kangana Ranaut) अपने ड्रेस सेंस और महिलाओं की आजादी को लेकर दिये गए एक बयान को लेकर सुर्खियों में छाई हुई हैं. यूजर्स उनके स्टेटमेंट को लेकर सोशल मीडिया पर खूब मजाक बना रहे हैं. हालांकि कईयों ने उनकी बातों को सपोर्ट करते हुए उनके लुक की तारीफें की.
कंगना ने पहली बार कुछ नया नहीं किया है, इससे पहले भी वह अतरंगी रिवीलिंग ड्रेस की लेकर चर्चा बटोर चुकी हैं. कंगना की ये फोटो साल 2018 की है. जब वह कान्स फिल्म फेस्टिवल (Cannes Film Festival) दूसरे दिन में रेड कॉर्पेट पर इस ड्रेस पहनकर सामने आई थीं. तब लोगों ने उनका लुक देखकर उन्हें फीमेल माइकल जैक्सन कहकर खूब ट्रोल किया था
कंगना की ये दूसरी तस्वीर भी साल 2018 की है, जब ‘Cosmopolitan India’ मैगजीन के कवर पेज पर आंखों वाली प्रिंट बिकिनी पहन कर कंगना फैंस के सामने आई. तब लोगों ने उन्हें ये कह कर ट्रोल किया था यहां भी ‘बिग बॉस’ की आंखे हैं.
कंगना की ये तीसरी तस्वीर साल 2019 की है. जब फ्रेंच रिवेरा में वेकेशन मनाने के लिए पहुंची हुई थी और बीच पर रिवीलिंग अंदाज में पोज दे कर सोशल मीडिया पर हाहाकार मचा दी थी. बता दें कंगना इस फोटो को लेकर इसलिए ट्रोल हुईं थी क्योंकि उनकी फिल्म ‘मणिकर्णिका’ (Manikarnika) उसी दौरान रिलीज हुई थी. ऐसे में कंगना का ये अंदाज लोगों को पसंद नहीं आई थी.
साल 2019 में कंगना की ये भी तस्वीर खूब सुर्खियां बटोरी थी. इस फोटो में यूं तो कंगना का सब कुछ ठीक था लेकिन उन्होंने ड्रेस के नीचे जो इनवियर पहना था, उसे देख लोगों के होश उड़ गए थे. लोगों को ये समझ में नहीं आया कि कंगना इस खूबसूरत ड्रेस में कुछ अजीब तरीके से क्यों पोज दी. वो इसमें क्या शो करना चाहती थीं