बॉलीवुड इंडस्ट्री में काजोल (Kajol) और अजय देवगन (Ajay Devgan) की जोड़ी उन जोड़ियों में शुमार है, जिनमें शादी के सालों बाद भी बेइंतहा प्यार है। दोनों के बीच प्यार के साथ खट्टी-मीठी शरारत भी देखने को मिल जाती है। जाहिर है अजय का काफी शांत व्यवहार है। जबकि काजोल (Kajol) उतनी ही ज्यादा चुलबुली हैं। ऐसे में कई मौकों पर काजोल ही अजय पर चुटकी लेती नज़र आती हैं। हालांकि, इस बार अजय ने मौके पर चौका मार दिया और काजोल पर चुटकी ले ली। लेकिन काजोल भी क्या पीछे रहने वाली थी। उन्होंने भी अजय पर गज़ब का पलटवार किया।
गौरतलब है कि अजय (Ajay Devgan) और काजोल (Kajol) अक्सर किसी-न-किसी इवेंट में साथ में स्पॉट किए जाते हैं। हाल ही में दोनों को एक साक्षात्कार में देखा गया। जहां अजय देवगन ने काजोल को लेकर बताया कि उन्हें फोटो क्लिक करवाने का काफी शौक है। इसमें कोई दिक्कत वाली बात नहीं है। लेकिन दिक्कत तब होती है, जब एक फोटो को ठीक करवाने में पूरे 3 घंटे बर्बाद होते हैं। क्योंकि उन्हें वो तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट करनी होती है। इतना ही नहीं अजय ने कहा कि ये सारी चीज़ें पहले तो ठीक थी लेकिन अब बुढ़ापे में आकर….
अजय (Ajay Devgan) अपनी बात पूरी भी नहीं कर पाते हैं कि काजोल फट से बोल पड़ती हैं, बुढ़ापा होगा तुम्हारा मेरा नहीं। जिस पर वहां मौजूद लोग हंसने लगते हैं। काजोल और अजय का ये नोकझोंक वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। लोग इसे खूब पसंद कर रहे हैं।
बता दें कि काजोल (Kajol) को जब किसी साथ की जरूरत थी। उस दौरान अजय ने उन्हें सहारा दिया। इस बीच दोनों के बीच प्यार पनपने लगा और फिर देखते ही देखते ये प्यार इस कदर परवान चढ़ा कि दोनों ने एक-दूसरे से शादी करने का फैसला कर लिया। बता दें कि दोनों की शादी को पूरे 22 साल बीत चुके हैं। लेकिन दोनों के बीच का प्यार अब भी बरकरार है। इसकी झलकियां कई मौकों पर देखने को मिल ही जाती है। आपको जानकर हैरानी होगी कि दोनों ने कभी एक-दूसरे से अपने प्यार का इज़हार नहीं किया। बस आंखों ही आंखों से दिल के प्यार को समझ लिया। इस बात का खुलासा खुद काजोल और अजय (Ajay Devgan) ने एक शो में किया था।