बीटाउन के पावर कपल अजय देवगन और काजोल खुद भले ही लाइमलाइट में रहते हों, लेकिन उनके बच्चे भी कम फेमस नहीं हैं। खासतौर पर इस जोड़े की बेटी नीसा देवगन अक्सर ही सुर्खियों का हिस्सा बनती रहती है, जिसकी सबसे बड़ी वजह इस यंग बाला का फैशन है। एक से बढ़कर एक स्टाइलिश कपड़ों में नीसा खुद को सिर से लेकर पांव तक इस तरह से स्टाइल करती हैं जो उनके आकर्षण को और बढ़ाता दिखाई देता है। अजय की इस लाडली के कपड़ों की एक और खासियत ये है कि वह ओवर-द-टॉप जाने की जगह हमेशा ऐसा सिलेक्शन करती हैं, जो ट्रेंडी होने के साथ ही प्रिटी ऐंड एलिगेंट होते हैं।
नीसा के पास अगर आपको लिटिल ब्लैक ड्रेस मिलेगी, तो ये यंग ब्यूटी शॉर्ट्स ऐंड जींस का भी अच्छा खासा कलेक्शन रखती है। यही वजह है कि इवेंट से लेकर फैमिली डिनर तक के हिसाब से उनके पास हमेशा परफेक्ट अटायर मौजूद होते हैं। इसी का एक उदाहरण तब भी देखने को मिला था, जब नीसा देवगन अपनी मां काजोल के साथ घूमने के लिए निकली थीं। इस दौरान की तस्वीरें जब सामने आई थीं, तो लोग एक्ट्रेस की जगह उनकी बेटी के लुक की ही ज्यादा चर्चा करते दिखे थे।
स्टाइलिश मां-बेटी की जोड़ीकाजोल और नीसा जब भी एक साथ बाहर निकलती हैं, तो मानो एक फ्रेम में दो फैशनेबल बालाएं कैद हो जाती हैं। इस तस्वीर में भी यही चीज आराम से नोटिस की जा सकती है। एक ओर जहां काजोल वाइट प्लाजो पैंट्स, डीप नेकलाइन वाला कॉटन टॉप और प्लेटफॉर्म हील्स पहनी दिखी थीं। वहीं दूसरी ओर नीसा ने शॉर्ट ड्रेस वेअर की थी।नीसा देवगन ने इस आउटिंग के लिए शॉर्ट ड्रेस चुनी थी। इस पर ओवरऑल पिंक, रेड और लाइलेक शेड का माइक्रो फ्लोरल प्रिंट किया गया था। ड्रेस में ऊपर स्पगैटी स्लीव्स दी गई थी, जिसके साथ लो-कट स्क्वेर नेकलाइन थी। नीसा ने लुक को स्टाइलिश ब्लॉक हील्स के साथ पेयर किया था। उन्होंने अपने लंबे बालों को हाफ ओपन स्टाइल में टाई किया था। ये लुक स्टार किड पर काफी अच्छा लग रहा था।
वैसे ऐसे कई मौके हैं, जब नीसा अपनी मॉम के साथ बेहद स्टाइलिश लुक में देखी गईं। एयरपोर्ट पर ली गई इस तस्वीर में काजोल को ऑल ब्लैक कम्फर्टेबल क्लोद्स में ड्रेस्ड देखा जा सकता है। वहीं उनका हाथ पकड़कर चल रही नीसा ने डेनिम के शॉर्ट्स, क्रॉप्ड नॉट टॉप ऐंड वाइट स्नीकर्स पहने थे। ये लुक भी काफी ज्यादा वायरल हुआ था।
एक और एयरपोर्ट अपीयरेंस में नीसा देवगन ने अपने टोन्ड फिगर को फ्लॉन्ट किया था। लोअर और उसके साथ ऊपर ब्लैक कलर का क्रॉप्ड टॉप पहनी ये स्टार किड इस लुक में काफी अट्रैक्टिव लग रही थी। अपने स्टाइल को नीसा ने वाइट स्नीकर्स, छोटे से ईयररिंग्स और नो-मेकअप के साथ राउंड ऑफ किया था।नीसा को सबसे ज्यादा शॉर्ट क्लोद्स में देखा जाता है। इसमें उनके पास ड्रेसेस से लेकर, मिनी स्कर्ट, शॉर्ट्स और हॉट पैंट्स तक का रिच कलेक्शन है। इन कपड़ों को नीसा हमेशा ही कॉन्फिडेंस के साथ कैरी करती हैं, जो यकीनन उनके आकर्षण को और बढ़ा देता है। इसी चीज को इस तस्वीर में भी महसूस किया जा सकता है।