जॉन अब्राहम (John Abraham) जितना अपने करियर को लेकर फोकस्ड थे उतना ही अपने पर्सनल लाइफ में रहे है. हालांकि, उनका नौ साल का प्यार पूरा नहीं हो सका. आज जॉन अब्राहम (John Abraham) के 50वें जन्मदिन के मौके पर हम एक्टर के इसी प्यार के बारे में आपको बताएंगे.
बॉलीवुड के सुपरस्टार एक्टर्स में एक जॉन अब्राहम (John Abraham) आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. बतौर एक्टर जॉन ने अपने अब तक करियर में कई हिट फिल्मों में काम किया है. एक्टर ने मॉडलिंग की दुनिया में अपने करियर की शुरुआत की थी, जिसके बाद उन्हें पंजाबी म्यूजिक एल्बम ‘सूरमा’ में देखा गया था. इसके बाद यहीं से जहां का फिल्मी कारवां शुरू हुआ और उन्होंने बॉलीवुड इंडस्ट्री में कदम रखा. जॉन अब्राहम (John Abraham) ‘एक विलेन रिटर्न्स’, ‘अटैक: पार्ट 1’, ‘सत्यमेव जयते’, ‘जिस्म’, ‘धूम’ और ‘पागलपंती’ जैसे कई हिट फिल्मों में नजर आ चुके हैं. जॉन जितना अपने करियर को लेकर फोकस्ड थे उतना ही अपने पर्सनल लाइफ में रहे है. हालांकि, उनका नौ साल का प्यार पूरा नहीं हो सका. आज जॉन अब्राहम (John Abraham) के 50वें जन्मदिन के मौके पर हम एक्टर के इसी प्यार के बारे में आपको बताएंगे.
इस बंगाली बाला के प्यार में थे जॉन अब्राहम: अपने करियर में अब तक आगे बढ़ चुके जॉन अब्राहम (John Abraham) एक समय अपने लव अफेयर को लेकर काफी चर्चा में रहे थे. साल 2003 में आई फिल्म ‘जिस्म’ में जॉन अब्राहम और बिपाशा बसु (Bipasha Basu) की जोड़ी नजर आई थी, जिसे लोगों ने खूब पसंद किया था. फिल्म में दोनों की केमिस्ट्री भी काफी दमदार थी. इस फिल्म के बाद दोनों कई और फिल्मों में भी साथ नजर आए. इसी बीच दोनों को असल जिंदगी में एक दूसरे से प्यार हो गया. बॉलीवुड जगत में इनके अफेयर की खूब चर्चा हुई थी. जॉन (John Abraham) और बिपाशा बसु को पार्टीज और इवेंट्स में साथ देखा जाता था
09 साल रिश्ता टूटा: फिल्म ‘जिस्म’ से एक दूसरे के करीब आए जॉन और बिपाशा बसु (Bipasha Basu) का प्यार इतना परवान पर था कि दोनों एक साथ लिवइन में भी रहने लगे थे. दोनों ने अपने रिश्ते को ऑफिशियली कुबूल कर लिया था. दोनों की इतनी अच्छी बॉन्डिंग देख बॉलीवुड गलियारों खबर उड़ी कि ये जोड़ी जल्द ही शादी के बंधन में बंधने जा रही है. लेकिन इनके प्यार को किसी की नजर लग गई 09 साल तक एक साथ रहने के बाद जॉन (John Abraham) और बिपाशा अलग हो गए. अचानक हुए इस ब्रेकअप से दोनों के फैंस काफी हैरान हुए थे. हालांकि अपने ब्रेकअप के बारे में बिपाशा (Bipasha Basu) और जॉन ने कोई टिप्पणी नहीं दी.
जॉन अब्राहम ने गुपचुप रचाई शादी: हालांकि दोनों के ब्रेकअप को लेकर कयास लगाया गया था कि ‘बिपाशा जॉन से शादी करना चाहती थीं, लेकिन जॉन शादी करने के लिए रेडी नहीं थे. इस कारण उनका रिश्ता टूट गया’. एक इंटरव्यू के दौरान बिपाशा ने बिना जॉन का नाम लिए कहा था कि, ‘मेरे साथ जो हुआ उसके लिए मैं जिम्मेदार हूं. मैंने अपने आपको इस स्थिति में खुद डाला है. जो कोई भी आपको जीवन में नीचे खींचने की कोशिश करें उसे आपके जिंदगी में ही नहीं होना चाहिए’. वहीं बिपाशा बसु से अलग होने के बाद जॉन (John Abraham) ने गुपचुप तरीके से एनआरआई प्रिया रुंचाल से शादी रचा ली. इसके बाद साल 2016 में बिपाशा (Bipasha Basu) ने एक्टर करण ग्रोवर के संग शादी के बंधन में बंधी.