जितेन्द्र (Jitendra) 70-80 के दशक के सबसे फेमस अभिनेताओं में से एक रहे हैं. प्रतिभा के धनि इस हैंडसम एक्टर को अद्भुत डांस कौशल के कारण ‘जंपिंग जैक’ नाम का टैग भी मिल चूका हैं. इस लीजेंड एक्टर के फिल्मी करियर के बारे में लगभग सभी जानते होंगे लेकिन आज इस लेख में हम उनकी लव लाइफ के बारे में जानेगे.जितेन्द्र का फिल्म इंडस्ट्री की कई अभिनेत्रियों संग नाम जुड़ा हैं लेकिन उन्होंने साल 1974 में शोभा कपूर से शादी की थी. इन सब के बीच आज इस लेख में हम जितेन्द्र के अफेयर्स के बारे में जानेगे.
रेखा और जितेन्द्र फिल्म जगत की एक फेमस जोड़ी रही हैं. दोनों ने एक साथ कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया हैं. दरअसल फैन्स इन दोनों को साथ देखना पसंद करते थे. बताया जाता हैं कि फिल्म ‘एक बेचारा’ की शूटिंग के दौरान दोनों की नजदीकियां बढ़ी थी. लेकिन जितेन्द्र पहले से ही शोभा कपूर को डेट कर रहे हैं. बताया जाता हैं कि जितेन्द्र ने एक जूनियर आर्टिस्ट के सामने रेखा को टाइम पास बताया था और जब ये बात रेखा को पता चली तो उन्होंने ब्रेकअप कर लिया था.
रेखा के बाद जितेन्द्र की लाइफ में हेमा मालिनी की एंट्री हुई थी. दोनों के लव स्टोरी इतनी मजबूत थी कि दोनों ने शादी का फैसला कर लिया था. यहाँ तक कि दोनों के परिवार वाले भी इस शादी से खुश थे. हेमा और जितेन्द्र मद्रास के एक मंदिर में शादी करने वाले थे लेकिन धर्मेन्द्र के कारण उनकी शादी नहीं हो पायी. बताया जाता हैं कि जहाँ जितेन्द्र और हेमा गुपचुप तरीके से शादी कर रहे थे वहां धर्मेन्द्र जितेन्द्र की गर्लफ्रेंड शोभा कपूर को लेकर पहुँच गए थे और फिर उन्होंने हंगामा कर दिया था. जिसके बाद हेमा ने जितेन्द्र से शादी तोड़ दी थी.
श्रीदेवी और जितेन्द्र ने कई हिट फिल्मों में साथ काम किया हैं लेकिन ‘हिम्मतवाला’ फिल्म के दौरान दोनों के अफेयर के खबरें आने लगी थी. लेकिन ये उस समय के बात हैं जब जितेन्द्र शादी कर चुके थे और उनकी पत्नी शोभा कपूर इन खबरों से काफी परेशान थी. बताया था कि शोभा ने एक बार श्रीदेवी को अपने घर पर खाने के लिए बुलाया था. जिसके बाद दोनों के बीच कुछ ऐसा हुआ कि श्रीदेवी ने जितेन्द्र से दूरियां बना ली थी.
जितेन्द्र के अफेयर्स सूची में जया प्रदा का नाम भी हैं और माना ये भी जाता हैं कि दोनों का रिश्ता काफी खास था. दोनों ने कुछ समय तक एक-दूसरे को डेट भी किया लेकिन फिर अचानक दोनों अलग हो गए थे.