फैशन के चक्कर में जैकलीन की हुई फजीहत, तेज हवा में उड़ी ड्रेस, यूजर्स ने भी लिए मजे

बॉलीवुड इंडस्ट्री की जानी-मानी एक्ट्रेस जैकलिन फर्नांडीस अपनी फिल्मों के साथ-साथ अक्सर अपने निजी जीवन के कारण भी चर्चा में रहती है। इन दिनों उनका नाम महाठग सुकेश चंद्रशेखर के साथ जोड़ा जा रहा है जो एक के बाद एक कई लेटर लिख चुका है। अब इसी बीच जैकलिन फर्नांडीस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वह ऊप्स मोमेंट का शिकार होती हुई नजर आई।

अपनी ड्रेस नहीं संभाल पाई जैकलीन: दरअसल, सोशल मीडिया पर जैकलिन फर्नांडीस का एक वीडियो बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें वह बेहद ही खूबसूरत लग रही है। हालांकि हवा के कारण उनकी ड्रेस उनका साथ नहीं दे रही थी और अचानक वह ऊप्स मोमेंट का शिकार होती हुई दिखाई दी। वीडियो में देखा जा सकता है कि जैकलिन ब्लू कलर की ड्रेस पहने हुए नजर आ रही है जिसमें वह बेहद ही हसीन लग रही है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Voompla (@voompla)


इस दौरान जैकलीन तेजी से चलती दिखाई दी, वहीं हवा भी तेजी से चल रही जिसके कारण उनकी ड्रेस उड़ने लगी। इस दौरान जैकलिन फर्नांडीज बार-बार अपनी ड्रेस संभालने की कोशिश कर रही थी। हालांकि वह इसमें नाकामयाब रही।

जैसे ही ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो यूजर्स तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि, “लगता है हवा ने इनका पूरा मूड खराब कर दिया।” एक ने कहा कि, “ऐसा लग रहा है कि सबके सामने भूतनी बन गईं।” एक अन्य ने कहा कि, “मुझे तो लगा कि जैकलीन भी हवा के साथ ना उड़ जाएं।”