केश अंबानी की बेटी और पिरामल खानदान की बहू, ईशा अंबानी पिरामल के घर एक ग्रैंड पार्टी रखी गई थी जिसमें अंबानी परिवार समेत कई और लोग शामिल हुए थे.
बता दें कि इस पार्टी के शुरू होने से कुछ देर पहले, ईशा अंबानी को पैपराजी के कैमरे में कैद किया गया और उनके साथ-साथ लोगों को उनके क्यूट बच्चों की भी एक झलक दिखाई दी. ईशा अंबानी का ट्विन्स के साथ ये वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो को आप भी देखिए और ये भी जानिए कि आखिर पार्टी क्यों होस्ट की जा रही थी…
अपने बच्चों के साथ इस अंदाज में स्पॉट हुईं
ईशा अंबानी को हाल ही में उनके मुंबई वाले घर के आहर एक बेहद सिम्पल लुक में स्पॉट किया गया. बता दें कि ईशा अपने घर पर होने वाली पार्टी से पहले गाड़ी से निकलते हुए स्पॉट हुई हैं. ईशा एक सिंपल को-ऑर्ड सेट पहने हुए थीं, उनके बाल एक जूड़े में बंधे थे और उन्होंने चश्मा लगाया हुआ था.
फैंस को दिखी ईशा के ट्विन्स की झलक!
ईशा अंबानी के साथ-साथ उनके बच्चे भी वहां नजर आए हैं. आपको बता दें कि ईशा अंबानी के पीछे-पीछे उनके दोनों बच्चे, आदिया और कृष्णा भी दिखाई दिए. बता दें कि ईशा ने अपने बच्चों को गोद में नहीं लिया था, उनके पीछे उनके बच्चों की नैनीज थीं, जो बच्चों को पकड़े हुई थीं. चेहरा तो नहीं नजर आया लेकिन साइड से बच्चों की झलक जरूर मिल रही है.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पिरामल हाउस में आनंद पिरामल और ईशा अंबानी और उनके बच्चों के लिए एक खास वेलकम पार्टी रखी गई थी जिसमें मुकेश अंबानी, नीता अंबानी, आकाश अंबानी, श्लोका मेहता और पृथ्वी अंबानी समेत कई लोग मौजूद थे.
The post पहली बार दिखाई दिए ईशा अंबानी के दोनों जुड़वा बच्चे, बेटी के ग्रैंड वेलकम पार्टी में परिवार के साथ पहुंचे मुकेश अंबानी first appeared on Bihar News Now.