हमारे देश के कुछ सबसे अमीर और प्रतिष्ठित उद्योगपतियों में शामिल रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी के घर पर इन दिनों काफी खुशियों का माहौल है, क्योंकि आने वाले दिनों में जल्द ही अंबानी परिवार घर में छोटी बहू का स्वागत करने वाला है|
ऐसे में मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी की इंगेजमेंट सेरेमनी अभी बीते दिन हुई हुई है, जहां पर बॉलीवुड की भी कई जाने-माने सितारे नजर आए थे, जिनकी तस्वीरें अपनी आज की इस पोस्ट के जरिए हम साझा करने जा रहे हैं…
शानदार अंदाज में हुआ होने वाली बहू का स्वागत
अंबानी परिवार की होने वाली बहू राधिका मर्चेंट अपनी इंगेजमेंट सेरेमनी में शामिल होने के लिए रोल्स रॉयस में पहुंची थी, जहां पर उनके साथ नीता अंबानी और मुकेश अंबानी भी मौजूद रहे| इस दौरान अनंत अंबानी जहां एक लाल कलर की ट्रेडीशनल आउटफिट में नजर आए, वहीं दूसरी तरफ उनकी होने वाली पत्नी राधिका मर्चेंट इस दौरान एक पिंक कलर की ड्रेस पहने हुए दिखी|
मैनेजर के साथ पहुंचे शाहरुख खान
हिंदी सिनेमा में आज किंग खान के नाम से खुद की पहचान रखने वाले बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान का नाम इस लिस्ट में सबसे ऊपर है, जो अनंत अंबानी की सगाई में शामिल हुए थे| इस दौरान शाहरूख खान के साथ उनकी मैनेजर पूजा भी उनके साथ मौजूद थे, जो एक येलो कलर की ड्रेस पहने हुए नजर आई थी| हालांकि, शाहरुख खान इस दौरान फोटोग्राफर्स के सामने नही आये|
पिंक साड़ी में बेहद प्यारी लगीं जाह्नवी कपूर
इस लिस्ट में शामिल अगला नाम बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री की जानी-मानी एक्ट्रेस जानवी कपूर का है, जो अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की इंगेजमेंट सेरेमनी में एक पिंक कलर की साड़ी पहने हुए बेहद ही खूबसूरत और गॉर्जियस लुक में नजर आई थी| इस दौरान जानवी कपूर का क्लासी लुक और स्टाइल फैन्स को खूब पसंद आया|बॉलीवुड की बेहद पॉपुलर और चर्चित कपल्स में शामिल एक्टर रणबीर कपूर और एक्ट्रेस आलिया भट्ट की अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की सगाई में शामिल हुए थे, जहां पर रणबीर कपूर अपनी वाइफ आलिया का हाथ थामे पार्टी में एंटर करते नजर आए|
इस दौरान अगर कपल के लुक्स की बात करें तो, अलिया भट्ट इस पार्टी में जहा एक वाइट कलर की ड्रेस पहने हुए बेहद खूबसूरत और प्यारे लुक में नजर आई थी, वहीं दूसरी तरफ रणबीर कपूर इस इंगेजमेंट सेरेमनी में एक ब्लैक कलर की ड्रेस पहने हुए बेहद ही क्लासी और शानदार अंदाज में नजर आए थे|