UPSC के इस इंटरव्यू में बेहद ही अजीबोगरीब और ट्रिकी सवाल पूछे जाते है जो की अच्छे अच्छों का दिमाग घुमा देते है और इस सवालों का जवाब देना कई कैंडिडेट के लिए बेहद मुश्किल हो जाता है|हमारे देश के ज्यादातर नवजवानों का ये सपना होता है की वो पढ़लिखकर IAS IPS ऑफिसर बने और वही लाखों की संख्या में उम्मीद्वार इस परीक्षा की तैयारी में सालों बिता देते है.
और दिन रात एक करके इस परीक्षा की तैयारी करते है पर इसके बावजूद भी बहुत कम ही ऐसे उम्मीद्वार होते है जिन्हें पहले ही प्रयास में इस परीक्षा में सफलता हांसिल हो जाती है क्योंकि हमारे देश में UPSC की परीक्षा सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक मानी जाती है और इसे क्रैक करना बेहद ही मुश्किल होता है|
सवाल : ऐसी कौन सी चीज है जो हमें एक बार फ्री मिलती है लेकिन दूसरी बार नहीं?जवाब : दांत सवाल : अगर मैं आपकी बहन के साथ भाग जाऊं, तो आप क्या करेंगे?जवाब : मुझे बहुत खुश होगी, क्योंकि मैं अपनी बहन के लिए आपसे बेहतर मैच नहीं ढूंढ सकता।
सवाल : एक आदमी आठ दिन बिना नींद कैसे रह सकता है?जवाब : वह रात में सोता हैअगर कोई लड़का आपके साथ ऑफिस में सेल्फी लेना चाहे तो आप क्या करोगी?जवाब : महिला उम्मीदवार ने कहा कि उन्हें यह ट्रेनिंग में बताया जाएगा की विभिन्न परिस्थितियों में कैसे बर्ताव करना है।
सवाल : कैंडिडेट्स से पूछा गया आपकी दोनों टांगों के बीच में क्या है?जवाब : कैंडिडेट्स ने बहुत सोच के कहा मेरी दोनों टांगों के बीच में घुटने हैं।सवाल : यदि आप नीले समुद्र में लाल पत्थर डालते हैं, तो क्या होगा?जवाब : पत्थर गीला होगा और डूब जाएगा।
सवाल : अगर एक दीवार बनाने के लिए आठ पुरुषों को दस घंटे लगे, तो इसे बनाने के लिए चार लोगों को कितना समय लगेगा?जवाब : बिल्कुल भी नहीं, क्योंकि यह पहले से ही बन चुकी है।