आईएएस और आईपीएस बनने के लिए यूपीएससी की परीक्षा को पास करना होता है. यूपीएससी की परीक्षा बेहद कठिन होती है, हर साल लाखों की संख्या में युवा इस परीक्षा की तैयारी करते हैं मगर बहुत कम ही छात्र इसमें सफल हो पाते हैं. यूपीएससी की परीक्षा तीन चरणों में होती है, इसके पहले दो चरण लिखित और अंतिम चरण मौखिक होता है. इंटरव्यू के दौरान बहुत ही घुमावदार सवाल पूछे जाते हैं.
सवालः लोनार झील भारत के किस राज्य में है?जवाबः महाराष्ट्रसवालः हॉकी का जादूगर किसे कहा जाता है?जवाबः मेजर ध्यानचन्दसवालः किस भारतीय खिलाड़ी को उड़नपरी के नाम से जाना जाता है?जवाबः पी टी उषासवालः चेरापूंजी का नया नाम क्या है?जवाबः सोहरा
सवालः कर्क रेखा को दो बार पार करने वाली नदी कौन सी है?जवाबः माही नदीसवालः आजाद हिंद फौज की स्थापना किस देश में हुई थी?जवाबः सिंगापुरसवालः भारत में इंटरनेट की शुरूआत कब हुई थी?जवाबः 15 अगस्त 1995 में बीएसएनएल ने भारत में इंटरनेट की शुरूआत की थी.
सवालः ऑल इंडिया रेडियो की स्थापना कब हुई थी?जवाबः 1936 मेंसवालः फलों को पकाने के लिए किस गैस का उपयोग किया जाता है?जवाबः एथिलीनसवालः नाटो का मुख्यालय किस देश में स्थित है?जवाबः बेल्जियम
सवालः किस देश में मोटापा बढ़ाना गैर कानूनी माना जाता है?जवाबः जापान सवालः विश्व स्वास्थ्य संगठन का मुख्यालय कहां पर स्थित है?जवाबः जेनेवा, स्विट्जरलैंडसवालः सुंदरवन राष्ट्रीय उद्यान कहां पर स्थित है?जवाबः पश्चिम बंगाल के दक्षिणी भाग में गंगा नदी के डेल्टा क्षेत्र मेंसवालः दादा साहेब फाल्के पुरस्कार की शुरूआत कब हुई थी?जवाबः 1969 में
सवालः संस्कृत वर्णमाला में कितने अक्षर होते हैं?जवाबः 54 अक्षरसवालः आगरा का लालकिला किसने बनवाया था?जवाबः अकबर नेसवालः किस मुगल शासक ने दिल्ली में जामा मस्जिद का निर्माण करवाया था?जवाबः शाहजहांसवालः वो क्या है जिसे लड़के रोज और लड़कियां साल में एक बार पहनती हैं?जवाबः जनेऊ