images 2022 08 31T000335.934

क्रिकेट के ‘भगवान’ कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर आज किसी पहचान के मोहताज नहीं है। उन्होंने अपनी कड़ी मेहनत और पूरी लगन के साथ जितने रन बटोरे हैं उससे कहीं ज्यादा दौलत भी कमाई है। क्रिकेट प्रेमी सचिन तेंदुलकर को खूब प्यार करते हैं और उन्हें भगवान की ही तरह पूजते भी है। लोगों का मानना है कि सचिन की तरह कोई नहीं हो सकता। सचिन ने क्रिकेट की दुनिया में बहुत नाम कमाया साथ ही उन्होंने अपने देश का नाम भी रोशन किया। सचिन का नाम दुनिया के सबसे ज्यादा कमाई करने वाले क्रिकेटरों में भी शामिल है।

images 2022 08 31T000302.510

बात करें सचिन की कमाई के बारे में तो उन्होंने न सिर्फ क्रिकेट की दुनिया से बल्कि विज्ञापन, ब्रांड एंडोर्समेंट के जरिए भी खूब पैसे कमाए हैं। इन दिनों सचिन मुंबई में करीब 100 करोड रुपए से भी ज्यादा के आलीशान घर में अपने परिवार के साथ रहते हैं। बता दें, सचिन का यह घर बांग्ला बांद्रा वेस्ट में पेरी क्रॉस रोड पर स्थित है जो कि 6000 स्क्वायर फीट में बनाया गया है।

images 2022 08 31T000255.623

खबरों की माने तो ‌सचिन ने इस घर को साल 2007 में करीब 39 करोड़ की कीमत में खरीदा था। कहा जाता है कि, सचिन का यह घर साल 1926 के दौरान का बना हुआ था। ऐसे में सचिन ने इसे खरीदने पर दोबारा इसे नए सिरे से बनवाया। बता दें, सचिन के इस आलीशान घर में अब महंगे से महंगे फर्नीचर, अलग-अलग तरह के फूलों के गार्डन जैसी कई लग्जरी सुविधाएं उपलब्ध है।

images 2022 08 31T000245.135

कहा जाता है कि, सचिन के इस बंगले में एक कांच का पूल भी तैयार किया गया है, कांच के पुल से सारा और अर्जुन के कमरे में जाते हैं सचिन। इसके अलावा सचिन के इस घर में एक मंदिर भी है जिसकी बनावट बेहद खूबसूरत है।इसके अलावा भी सचिन के पास 80 करोड़ का एक वॉटर फेसिंग आलीशान घर है जो केरल में बना हुआ है। इतना ही नहीं बल्कि सचिन के पास बांद्रा के कुर्ला कॉन्प्लेक्स में भी एक आलीशान घर है जिसकी कीमत 6 से 8 करोड रुपए बताई जाती है।

images 2022 08 31T000231.311

बता दें, सचिन तेंदुलकर लग्जरी कारों के भी बेहद शौकीन है। उनके पास ऑडी Q7 (80 लाख रुपये कीमत), बीएमडब्ल्यू M6 Gran Coupe (लगभग 2 करोड़ रुपये कीमत) बीएमडब्ल्यू M5 30 Jahre (1.5 करोड़ रुपये कीमत) और बीएमडब्ल्यू i8 (दो-तीन करोड़ कीमत) जैसी कई कारें भी है।बता दें, सचिन महंगी घड़ियों के भी काफी शौकीन है। उनके पास घड़ियों का भी काफी अच्छा कलेक्शन है। सचिन की महंगी घड़ियों में रोलेक्स, ऑडेमार्स पिग्यूट, पनेराई, जैसी कई घड़ियां शामिल है।एक रिपोर्ट की माने तो क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर करीब 1650 करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं।

images 2022 08 31T000617.644