Hansika Motwani New Photo: हंसिका मोटवानी (Hansika Motwani) और और सोहेल कथुरिया (Sohail Kathuria) हमेशा के लिए एक-दूजे के हो चुके हैं। दोनों ने 4 दिसंबर को जयपुर के 450 साल पुराने मुंडोता किले और पैलेस में सात फेरे लिए। सोशल मीडिया पर इस कपल की शादी की तस्वीरे और वीडियो तेजी से वायरल हो रही है। वही अब खुद हंसिका ने अपने हाथों में रची मेहंदी की फोटो शेयर की है। ये तस्वीर देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है। फैंस इसमें सोहेल कथुरिया का नाम खोज रहे हैं।
हंसिका ने इस फोटो को अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर साझा किया है। फोटो शेयर करते हुए पति सोहेल को टैग किया और दिल वाला इमोजी बनाया है। उनके हाथों में मेहंदी की खूबसूरत डिजाइन बनी हुई है। उन्होंने शादी का लाल चूड़ा भी पहना हुआ है। कयास लगाया जा रहा है कि ये फोटो सोहेल ने ही खींची है। मेहंदी और चूड़े के अलावा फोटो में हंसिका की डायमंड रिंग नजर आ रही है। उनके न्यूड टोन्ड नेल्स उनके हाथों की खूबसूरती में चार-चांद लगा रहे थे।
हंसिका ने शादी के मंडप पर अपनी ब्राइडल एंट्री बेहद शाही अंदाज में की थी। हंसिका के भाई उन्हें फूलों की चादर के नीचे लेकर पहुंचे थे। चेहरे को घूंघट से ढके हंसिका मंडप की तरफ आगे बढ़ रही हैं, जहां सोहेल उनका इंतजार करते नजर आए। इस कपल ने शानदार आतिशबाजी के बीच एक-दूसरे को वरमाला पहनाई थी।
खबरों की माने को हंसिका अपनी शादी के दौरान काफी इमोशनल हो गए थी। सोहेल उनकी मांग में सिंदूर भर रहे थे, तब हंसिका की आंखों से आंसू छलके थे। एक्ट्रेस के ये आंसू खुशी के थे।इस खास मौके पर एक्ट्रेस ने रेड एड गोल्डन कलर का लहंगा पहना था, जिसमे वह बेहद खूबसूरत लग रही थी। इसपर उन्होंने डबल दुपट्टा कैरी किया हुआ था। नेकपीस, मांग टीका और नथ के साथ अपने लुक को और आकर्षक बनाया था।