Govinda Birthday: मुझे ऑफर हुई थी अवतार, मैंने ही नाम दिया है, जब गोविंदा के इस दावे ने कर दी थी उनकी फजीहत

When Govinda Trolled For His Claim Of Rejecting Avatar Offered By James Cameron: इन दिनों हॉलीवुड फिल्म अवतार द वे ऑफ वाटर का बोलबाला पूरी दुनिया में देखने को मिल रहा है। फिल्म ने पहले वीकेंड पर ही वर्ल्डवाइड 35000 करोड़ का बिजनेस कर लिया है। अवतार का पहला पार्ट साल 2009 में आया था और आते ही सिनेमाघरों पर राज करने लगा था

इस फिल्म से बॉलीवुड के चीची यानी गोविंदा का एक खास नाता है। कुछ सालों पहले उन्होंने फिल्म को लेकर ऐसा दावा कर दिया था कि हर तरफ उनकी ही चर्चा होने लगी थी। हिंदी फिल्म इंडस्ट्री पर 80 और 90 के दशक में राज करने वाले गोविंदा आज अपना 59वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Govinda (@govinda_herono1)


इस खास दिन पर आइए उनसे जुड़े इस किस्से के बारे में जानते हैं, जब उन्होंने अवतार को लेकर चौंकाने वाला दावा किया था। चीची ने जर्नलिस्ट रजत शर्मा के शो आप की अदालत में कहा था कि अवतार के डायरेक्टर जेम्स कैमरून ने उन्हें अपनी मास्टरपीस फिल्म अवतार ऑफर की थी, लेकिन उन्होंने इस ऑफर को ठुकरा दिया था क्योंकि चार सालों तक वह अपने शरीर पर नीले रंग का पेंट लगाकर फिल्म की शूटिंग नहीं करना चाहते थे।