images 2023 04 29T005335.778

देश के सबसे कठिन परीक्षाओ में से एक संघ लोक सेवा आयोग यानी की UPSC की परीक्षा को पास करना सबसे कठिन माना जाता है. जिसमे कई स्टूडेंट सफल होते है तो कई स्टूडेंट असफल होते है. लेकिन आज हम आपको ऐसे स्टूडेंट के बारे में बताने वाले है जो पहले ही प्रयास में सफल हो गए थे.

images 2023 04 27T222204.768

आपको बता दे की आज के इस खबर में हम आपको बताने वाले है की कैसे एक बेटे ने आईएएस बनकर माँ का सपना पूरा कर दिया. जैसा की आप सब जानते ही है की यूपीएससी (Union Public Service Commission) परीक्षा में भारत के कोने-कोने से सम्मानित लोग बैठते है.

images 2023 04 27T222214.633

अब आप यह भी जान ले की कई अभ्यर्थी तो 5 से 6 बार भी असफल हो जाते है लेकिन सफलता हाथ नहीं लगती है. लेकिन सबसे खास बात यह है की बिहार के रहने वाले मुकुंद ने जिन्होंने यूपीएससी में सफलता हासिल करके अपने माँ का सपना को पूरा किया है.

सबसे पहले तो आप जान ले की मुकुंद मात्र 22 साल के उम्र में अपनी माँ के सपना को पूरा कर दिए और आईएएस अधिकारी बने. जिसके बाद उन्हें चारो तरफ से बधाई मिलने लगी. इसको देख कर उनके घर वाले का सीना गर्व से चौड़ा हो गया. बता दे की उन्होंने बचपन की पढ़ाई गांव से ही की थी |