images 2022 09 02T003535.152

बॉलिवुड के रॉयल कपल सैफ अली खान (Saif Ali Khan) और करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) अक्सर अपनी रोमांटिक अंदाज के लिए जाने जाते हैं। दोनों की शादी को लगभग 9 साल पूरे हो गए हैं लेकिन इनके रोमांस के किस्से पढ़ना लोगों को आज भी पसंद है। सैफिना की इस शानदार जोड़ी को साथ में देखना अक्सर पसंद किया जाता है

करीना ने कहा सोने के लिए जाने से पहले मैं बिस्तर पर तीन चीजें लेकर जाती हूं। लाल सिंह चड्ढा ऐक्ट्रेस करीना ने कहा मुझे बेड पर तीन चीजें चाहिए वाइन की एक बोतल, पजामा और पति सैफ अली खान।

सुहगरात को लेकर एक्ट्रेस ने खुलासा करते हुए बताया की सुहागरात के दिन सैफ ने उनकी हालत ख़राब कर दी थी. सुबह तक उन्हें दर्द झेलना पड़ा था. एक्ट्रेस ने बताया की हमारी मस्ती में बेड टूट गया था.

वर्कफ्रंट की बात करें तो सैफ, प्रभास के साथ आदिपुरुष, अर्जुन कपूर के साथ भूत पुलिस में नजर आएंगे वहीं करीना कपूर, आमिर खान के साथ फिल्म लाल सिंह चड्ढा में नजर आएंगी।