सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी 7 फरवरी को शादी के बंधन में बंध गए हैं और वो बॉलीवुड के सबसे स्वीट कपल में से एक हैं। उनकी शादी भले ही जैसलमेर में एक अंतरंग समारोह में क्यों न हुई हो, लेकिन हाल ही में कियारा ने सोशल मीडिया पर शादी का खूबसूरत वीडियो शेयर किया और उनके फैंस के बीच ख़ुशी की लहर दौड़ गयी।
जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस में शादी के बाद सिद्धार्थ और कियारा ने मुंबई में एक ग्रैंड वेडिंग रिसेप्शन दिया जिसमेंबॉलीवुड की नामी फिरामि हस्तियां शामिल हुईं और सिद्धार्थ-कियारा एक खास अंदाज में नजर आए। आइए जानें बॉलीवुड कपल के वेडिंग रिसेप्शन से जुड़ी सभी डिटेल्स।
सिद्धार्थ और कियारा अपने दूसरे रिसेप्शन में बेहद खूबसूरत अंदाज में नजर आए। दोनों ने ब्लैक आउटफिट पहन रखे हैं, जिसमें दोनों काफी खबूसूरत लग रहे हैं। बता दें सिड से ऑल ब्लैक कलर का कोड पहन रखा है। वहीं, कियारा ने ब्लैक और व्हाइट कलर का गाउन पहन रखा है।उन्होंने डीक नेक वाला ब्लैक एंड व्हाइट गाउन पहना हुआ है, जिसके साथ काफी हैवी नेकलेस वियर किया हुआ है। जो भी है दोनों काफी खूबसूरत लग रहे हैं।
रिसेप्शन में न सिर्फ सिड-कियारा खूबसूरत लग रहे थे बल्कि पूरा परिवार शाही अंदाज में नजर आया। बीच में बैठे सिड के पापा ब्लैक सूट पहने हुए हैं, तो मम्मी लुक वेस्टर्न है। सिड के बड़े भाई भी ब्लैड और व्हाइट सूट में नजर आए।सिड के स्पेशन गेस्ट्स में उनकी एक्स गर्लफ्रेंड आलिय भट्ट भी नजर आईं। एक तरफ जहां आलिया की साड़ी ने सबका ध्यान अपनी तरफ खींचा, तो दूसरी तरफ सास-बहू के प्यार ने लोगों को इमोशनल कर दिया।
जी हां, आलिया के साथ नीतू कपूर भी सिड-कियारा के रिसेप्शन में आईं। बता दें कि नीतू कपूर सूट में काफी खूबसूरत लग रही हैं। उन्होंने कलरफुल सूट पहन रखा है और काफी हैवी नेकलेस वियर किया है, जो सबका ध्यान अपनी ओर खींच रहा है।
सिद्धार्थ और कियारा अपनी शादी के बाद 9 फरवरी को पहले दिल्ली पहुंचे और उन्होंने वहां दिल्ली के लीला पैलेस में सिद्धार्थ के परिवार के लिए पहला रिसेप्शन आयोजित हुआ।
ये एक छोटी रिसेप्शन पार्टी अपने करीबी दोस्तों और रिश्तेदारों के लिए थी। वहीं 11 फरवरी, शनिवार को दोनों मुंबई पहुंचे और उनकी एयरपोर्ट की फोटोज और वीडियोस तेजी से वायरल भी हुईं।