बिजनेसमैन को हनी ट्रैप में फंसाकर लाखों रुपए की वसूली करने के आरोप में यूट्यूबर नामरा कादिर को गिरफ्तार कर लिया गया है. गुरुग्राम पुलिस ने उन्हें 4 दिन की रिमांड पर लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस की शुरुआती तफ्तीश में सामने आया है कि नामरा पहले से शादीशुदा हैं और एक बच्चे की मां भी हैं. नामरा के पति विराट बेनीवाल की गिरफ्तारी के लिए अब छापेमारी की जा रही है.
नामरा कादिर ने कैसे फंसाया बिजनेसमैन को?
नामरा कादिर काफी चर्चित सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर हैं. यूट्यूब पर उनके 6 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं और इंस्टाग्राम पर 2 लाख से ज्यादा. नामरा पर आरोप है कि उन्होंने अपने पति के साथ मिलकर गुरुग्राम के एक बिजनेसमैन को अपने प्रेम जाल में फंसाया. बाद में उसे रेप के झूठे मामले में फंसाने की धमकी दी. और उससे 80 लाख से ज्यादा की अवैध वसूली कर ली. इसके बाद 24 नवंबर को पीड़ित बिजनेसमैन ने गुरुग्राम के सेक्टर 50 थाने में नामरा के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई.
आजतक से जुड़े नीरज वशिष्ठ की रिपोर्ट के मुताबिक बिजनेसमैन ने अपनी शिकायत में लिखा है,
‘मैं काम के सिलसिले में नामरा कादिर से रेडिसन होटल सोहना रोड पर मिला था. वह एक यूट्यूबर है. उसने मुझे विराट बेनीवाल से भी मिलवाया और कहा कि वो भी यूट्यूबर हैं और उसके घनिष्ठ मित्र हैं. उन्होंने मेरी फर्म में काम करने के लिए हां कहा और दो लाख एडवांस पेमेंट मांगी. मैंने दो लाख रुपए उसी दिन उन्हें दे दिए, क्योंकि मैं नामरा को थोड़ा बहुत पहले से जानता था. बाद में जब मैं उनके लिए ऐड का काम लाया और उन्हें समझाया, तो उन्होंने हां कर दिया और 50 हजार रुपए की और मांग की, जो मैंने उनके अकाउंट में भेज दिए.’
‘उसके बाद भी उन्होनें मेरा काम नहीं किया. नामरा ने मुझे कहा कि काम सिर्फ बहाना था, वह मुझे पसंद करती है और मुझसे शादी करना चाहती है. वह मेरे रुपए मुझे अपनी बहन की शादी के बाद लौटा देगी. मुझे भी वह अच्छी लगी और हम दोनों साथ में घूमने लगे. विराट हमेशा उसके साथ रहता था. एक दिन हम क्लब में पार्टी करने गए, तो जबरदस्ती नामरा और विराट ने मुझे शराब पिलाई. हम तीनों ने होटल में एक कमरा बुक किया और सो गए. सुबह उठने पर नामरा ने मुझसे मेरा कार्ड मांगा और मुझे ब्लैक करने लगी. उसने कहा कि अगर मैंने मना किया, तो वह रेप केस लगा देगी. मैं डर गया और मैंने उससे रिक्वेस्ट की कि हम दोस्त हैं और कुछ गलत नहीं किया, तो वह ऐसा न करे.’
‘इस बातचीत के दौरान ही विराट बेनीवाल ने हथियार निकाला और कहा कि वो नामरा का पति है. अगर मैंने उनकी बात नहीं मानी, तो वह मुझे फंसा देंगे. इस हादसे के बाद मैंने उनकी बात मानी और अब तक वो मुझसे 70-80 लाख रुपए तक का सामान और नकद ले चुके हैं, जिसका मेरे पास प्रूफ है.’
बिजनेसमैन के मुताबिक नामरा कादिर ने उसका फोन लेकर सारे प्रूफ डिलीट कर दिए और फोन रिसेट कर दिया.