प्रियंका चोपड़ा बॉलीवुड की उन एक्ट्रेस में से हैं जिनका विदेश में भी डंका बजता है। हर बार वो अपने लुक और फैशन से विदेशी धरती पर भी तारीफ लूटती हैं। वैसे तो ग्लोबल स्टार बन चुकीं प्रियंका इंटरनेशनल आइकॉन होने की वजह से ज्यादातर वेस्टर्न और बोल्ड कपड़ों में नजर आती हैं। लेकिन कई मौके ऐसे भी आए जब वो विदेश की धरती पर भारतीय परिधान में उतरीं और अपनी खूबसूरती से हर किसी की तारीफ लूटी। आगे की स्लाइड में देखें तस्वीरें।
मिसेज जोनास को अपनी भारतीय संस्कृति से खासा लगाव है। तभी तो अक्सर ही वो पूजा-पाठ करते और साड़ी पहने नजर आ ही जाती हैं। अभी पिछले दिनों ही अपने नए रेस्त्रां की शुरूआत के लिए वो पति निक जोनास के साथ भूमि पूजन करते दिखीं। यहीं नहीं विदेश में रहकर भी वो करवा चौथ के त्योहार पर साड़ी पहन सजधज कर तैयार होती हैं।
पति निक जोनास के बड़े भाई जो जोनास और सोफी टर्नर की शादी के मौके पर गुलाबी रंग की साड़ी पहन जब प्रियंका सामने आईं। तो हर किसी ने उनके लुक की तारीफ की। इस मौके के लिए प्रियंका हल्के गुलाबी रंग की रेशमी धागों वाली साड़ी के साथ स्लीवलेस ब्लाउज और बालों में गुलाबी गुलाब लगाए बला की खूबसूरत दिख रही थीं।
साल 2019 में माराकेच फिल्म फेस्टिवल में प्रियंका ने साड़ी पहन रेड कार्पेट पर एंट्री ली थी। जिसके लुक्स की जमकर तारीफ हुई थी। ट्यूब टॉप कॉर्सेट स्टाइल ब्लाउज के साथ एस्मेट्रिक डिजाइन की आइवरी शेड की साड़ी के साथ प्रियंका का लुक जबरदस्त तरीके से लोगों ने पसंद किया था।
प्रियंका चोपड़ा को विदेश में रहकर जब भी भारत की याद आती है तो वो साड़ी पहन ही लेती हैं। लॉकडाउन के समय में जब विदेशों में भी लोग महामारी के डर से घरों में थे। प्रियंका साड़ी पहन रेडी थी। जिसकी तस्वीरें उन्होंने सोशल मीडिया पर भी साझा की थी। यहीं नहीं प्रियंका दिवाली के मौके पर भी साड़ी पहन कर रेडी थीं।