बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी (Disha Patani) ना सिर्फ अपने ग्लैमरस लुक और फिटनेस के लिए अपने फैन्स में पॉपुलर हैं बल्कि उनकी ड्रेसिंग सेंस को लेकर भी फैन्स काफी उतावले रहते हैं. लेकिन इस बार दिशा की ड्रेस ने उन्हें ट्रोल करा दिया. दरअसल दिशा को एक लंच डेट के दौरान स्पॉट किया गया जहां उन्होंने एक शॉर्ट ड्रैस पहनी थी. जिसे लेकर फैन्स ने उन्हें जमकर ट्रोल कर दिया.
हालांकि दिशा अपनी बोल्ड अप्रोच और ग्लैमरस लुक्स की वजह से लाखों फैन्स की चहेती हैं लेकिन इस बार उन्हें ट्रोल्स का सामना करना पड़ा है. हाल ही में सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीरों और वीडियोज में दिशा पाटनी एक फ्लोरल मिनी फ्रॉक में दिखाई दे रही हैं. ये वीडियो इंस्टा बॉलीवुड ने भी अपने इंस्टाग्राम एक्ट्रेस का एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें वो खुले बालों और लाइट मेकअप में काफी खूबसूरत भी दिख रही हैं. एक्ट्रेस के इस लुक को जहां कुछ फैन्स ने पसंद किया तो कुछ फैन्स ने उन्हें इन कपड़ों के लिए निशाने पर भी ले लिया.
View this post on Instagram
तस्वीरों को लेकर कई फैन्स ने दिशा को जमकर ट्रोल किया. साथ ही सोशल मीडिया पर अजीबोगरीब कमेंट्स की बाढ़ सी आ गई. एक यूजर ने लिखा कि, ‘इसके कपड़े हर दिन छोटे ही होते जा रहे हैं.’ वहीं दूसरे ने दिशा की ही फिल्म ‘हीरोपंती’ का डॉयलॉग लिखकर उन्हें ट्रोल किया. यूजर ने लिखा, ‘छोटी बच्ची हो क्या …’ वहीं कुछ यूजर्स ने दिशा की तुलना उर्फी जावेद के ड्रेसिंग स्टाइल से करते हुए खिंचाई भी की. एक यूजर ने लिखा कि, ‘उर्फी की बहन बर्फी…’
वर्क फ्रंट की बात करें तो दिशा पाटनी जल्द ही सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ फिल्म ‘योद्धा’ में दिखाई देंगी. वहीं इसके अलावा अमिताभ बच्चन, प्रभास के साथ फिल्म प्रोजेक्ट के में भी वो दिखाई देने वाली हैं.