बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण और एक्टर रणबीर सिंह अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहते हैं। जहां एक तरफ दीपिका पादुकोण हर बार अपनी फिल्मों को लेकर विवादों में गिर जातीं हैं, तो वहीं दूसरी तरफ रणवीर सिंह भी अपने अतरंगी ड्रेस सेंस को लेकर खूब बवाल खड़ा करते देते हैं। दीपिका और रणवीर ने साल 2018 में शादी की थी।
अब इनकी शादी को 5 साल से भी ज्यादा का समय हो गया है और अभी तक इनके घर में एक भी बच्चे की किलकारियां नहीं गूंजी हैं। ऐसे में जहां एक तरफ उनके फैंस दीपिका के मुंह से जल्द से जल्द बच्चे को लेकर कोई गुड न्यूज़ सुनने को बेकरार हो रहे हैं, तो वहीं कुछ लोग इनकी पर्सनल लाइफ पर भी सवाल उठाने लग गए हैं।
इसी बीच एक्ट्रेस दीपिका का एक इंटरव्यू सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें ये अपने बच्चों को लेकर अपने फैंस को बड़ा हिंट दे रही हैं। इस इंटरव्यू को सुनने के बाद लोगों को लग रहा है कि दीपिका जल्द ही अपनी प्रेगनेंसी को लेकर कोई बड़ी न्यूज़ अपने चाहने वालों के साथ शेयर कर सकती हैं। इस इंटरव्यू में दीपिका दीपिका ने बताया कि आने वाले 10 सालों में उनके आस-पास दो तीन बच्चे खेलते हुए नजर आएंगे। यह इंटरव्यू साल 2013 का बताया जा रहा है।
जानकारी के मुताबिक इंटरव्यू राजीव मसंद के राउंड टेबल शो का है, जिसमे दीपिका ने 10 साल की प्लानिंग बताई थी। एक्ट्रेस का ये इंटरव्यू सोशल मीडिया पर अब जाकर वायरल हो रहा है।