टीवी सीरियल ‘दीया और बाती हम’ में संध्या बींदणी का किरदार निभाकर घर-घर में पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस दीपिका सिंह अक्सर सोशल मीडिया पर अपने वीडियो शेयर करती रहती हैं। उन्होंने हाल ही में दीपिका पादुकोण और शाहरुख खान की मूवी ‘पठान’ फिल्म के गाने ‘बेशरम रंग’ पर अपने कदम थिरकाए। उनके डांस मूव्स देख यूजर्स ने मौज ले ली। कोई कह रहा है कि ‘भाबो’ को बुलाओ तो किसी ने बोला कि ‘संध्या बहू अपनी मर्यादा भूल रही हो।’
दीपिका सिंह (Deepika Singh Video) ने इंस्टाग्राम पर अपना वीडियो शेयर किया है। उन्होंने ग्रे कलर की ड्रेस पहनी है और वो ‘बेशरम रंग’ गाने पर डांस कर रही हैं। वो दीपिका पादुकोण के स्टेप्स को कॉपी करने की कोशिश कर रही हैं। इसे शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘लंबे समय के बाद मेरा बिना तैयारी किया हुआ रील। सिर्फ इस गाने के लिए प्यार के लिए।’
View this post on Instagram
हालांकि, Deepika Singh का ‘बेशरम रंग’ गाने पर डांस देखने के बाद यूजर्स ने उनकी मौज ले ली। लोग पोस्ट पर मजेदार कॉमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘प्रभु अवतार लो दुनिया खतरे में है।’ एक और ने कॉमेंट किया, ‘आप एक्टर अच्छी हो, पर आपको डांस नहीं आता।’दीपिका के बारे में बता दें कि उनका जन्म 26 जुलाई 1989 को दिल्ली में हुआ था।
उन्होंने बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन इन मार्केटिंग में मास्टर्स किया है। उन्होंने साल 2011 में ‘दीया और बाती हम’ सीरियल से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था और संध्या कोठारी का किरदार निभाकर छा गई थीं। उन्होंने पांच साल तक ये शो किया था। उन्होंने साल 2014 में रोहित राज गोयल से शादी की और 2017 में बेटे को जन्म दिया। उन्होंने एक्टिंग से ब्रेक लिया है।