images 2022 08 23T083611.626

टीवी इंडस्ट्री का एक जाना पहचाना चेहरा दीपिका सिंह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं.स्क्रीन पर अपना जलवा बिखेरने के साथ ही सोशल मीडिया पर अपनी फोटोज और वीडियोज से फैंस को दीवाना बनया हुआ है. ऐसे में उनका एक वीडियो इंटरनेट पर खूब धमाल मचा रहा है.

टीवी सीरियल ‘दीया और बाती हम’ फेम दीपिका सिंह अपने डांस के कारण खूब सुर्खियों में रहती हैं. वह अक्सर अपने डांस वीडियो और फोटोज शेयर करती रहती हैं. इसी बीच उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह ‘बन के तितली’ सॉन्ग पर डांस कर रही हैं.

दरअसल, दीपिका सिंह ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में वह फिल्म चेन्नई एक्सप्रेस’ का गाना ‘बन के तितली’ पर डांस कर रही हैं. वीडियो को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है. आउटफिट की बात करें तो दीपिका ने पीले रंग की ड्रेस कैरी की हुई है, जिसमें वो बेहद सुंदर लग रही हैं.

जहां एक तरह फैंस दीपिका के डांस की तारीफ कर रहे हैं और वीडियो पर खूब रिएक्शन दे रहे हैं, वहीं दूसरी ओर ट्रोल करने वालों की कमी नहीं है. कई सोशल मीडिया यूजर्स लगातार दीपिका को ट्रोल कर रहे हैं. दरअसल, डांस करते-करते तेज हवा के कारण दीपिका की डांस उड़ने लगती हैं और वह अपनी ड्रेस को संभाल रही हैं.